राजीव गांधी रात में 2 बजे तक सोने नहीं देते थे और आप भी, हुड्डा ने राहुल गांधी से कही मजेदार बात

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 14, 2023, 07:53 AM IST

भूपिंदर सिंह हुड्डा और राहुल गांधी. (तस्वीर- Twitter/INC)

राहुल गांधी ने कहा है कि आज हमारी विविधता भी खतरे में है. कुछ विभाजनकारी ताकतें हमारी विविधता को हमारे ही खिलाफ इस्तेमाल कर रही हैं.

डीएनए हिंदी: कांग्रेस की महत्वाकांक्षी भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों चर्चा में है. यात्रा के बीच राहुल गांधी कांग्रेस के दिग्गज नेताओं से भी मुलाकात कर रहे हैं पार्टी की रणनीति तैयार कर रहे हैं. हरियाणा में राहुल गांधी और भूपेंद्र हुड्डा के बीच हुई मुलाकात एक बार फिर चर्चा में आ गई है. दरअसल भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कुछ ऐसा कहा जिस पर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े.

भूपिंदर सिंह हुड्डा ने राहुल गांधी के सामने देश के पूर्व प्रधानमंत्री और उनके पिता राजीव गांधी का जिक्र कर दिया. भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा, 'राजीव जी के साथ भी हमने काम किया था और आपके साथ भी. राजीव गांधी दो बजे से पहले सोने नहीं देते थे. आप 5 बजे के बाद सोने नहीं देते हैं. पहले ही उठा देते हैं. अब हम क्या करें?' भूपिंदर हुड्डा के इस बयान के बाद ही लोग ठहाके लगाने लगे. 

Joshimath Sinking: जोशीमठ की तबाही में अंधाधुंध निर्माण कितना जिम्मेदार, 5 पॉइंट्स में समझें

चर्चा में है राहुल का हर अंदाज

भारत जोड़ो यात्रा अब हरियाणा के बाद पंजाब में पहुंच गई है. यात्रा में राहुल गांधी के अलग-अलग अंदाज वायरल हो रहे हैं. राहुल लोगों से गले मिल रहे हैं. बिना जैकेट के टीशर्ट में यात्रा कर रहे हैं. लोग उनकी फिटनेस देखकर प्रभावित हो रहे हैं. उनके बयान भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.

Joshimath Sinking: डूब जाएगा जोशीमठ, 10 महीने में तेजी से धंसी जमीन, ISRO की सैटेलाइट इमेज ने दिखाई असलियत

अब वायरल हो रही है राहुल गांधी की चिट्ठी 

कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक ओपन लेटर लिखकर अपने अनुभवों को साझा किया है. राहुल गांधी ने कहा, 'मैं ये पत्र आपको 3500 किलोमीटर की ऐतिहासिक भारत जोड़ो यात्रा पूरी करने के बाद लिख (ये पत्र) रहा हूं. कन्याकुमारी से कश्मीर तक की इस पदयात्रा में करोड़ों भारतीयों ने हिस्सा लिया. यह मेरे जीवन की सबसे महत्वपूर्ण यात्रा थी, और इस यात्रा के दौरान जो प्यार और स्नेह मुझे मिला उससे मैं अभिभूत हूं.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra bhupinder singh hooda Rajiv Gandhi