पाला बदलकर भाजपा में शामिल हुए कुछ कांग्रेस पार्षदों का गंगाजल-गोमूत्र छिड़क कर पहले शुद्धिकरण किया गया फिर उनको अपने खेमे में भाजपा ने शामिल किया है. भाजपा विधायक बालमुकुंद ने इन पर गंगाजल का छिड़काव करते हुए कहा है कि- लो हो गया शुद्धिकरण. इसके बाद से इस घटना की चारों तरफ चर्चा हो रही है.
दरअसल जयपुर के हेरिटेज नगर निगम में बड़ी सियासी उठापटक हुई है. मुनेश गुर्जर को भ्रष्टाचार के मामले में मेयर पद से हटाए जाने के बाद अब कुसुम यादव को कार्यवाहक मेयर की कमान सौंपी गई है. निगम में मुनेश गुर्जर को भ्रष्टाचार के मामले में हटाए जाने के बाद कुसुम यादव को कार्यवाहक मेयर का पद संभाला हैं.
यह भी पढ़ें - अमेरिका पर हिज्बुल्लाह का बड़ा अटैक, सीरिया में आर्मी बेस पर बरसाए रॉकेट
वहीं कुछ पार्षदों ने कांग्रेस का साथ छोड़कर भाजपा का दामन थामा है. बीजेपी को समर्थन करने वाले मनोज मुद्गल, ज्योति चौहान, उत्तम शर्मा, दशरथ सिंह समेत 8 कांग्रेसी पार्षद हैं. हालांकि जब कार्यवाहक मेयर कुसुम यादव पद्भार ग्रहण करने जा रही थीं, तब बीजेपी विधायक महंत बालमुकुंद आचार्य ने ना सिर्फ कुर्सी और भवन को गंगाजल- गोमूत्र से शुद्ध किया बल्कि बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस पार्षदों का भी शुद्धिकरण किया हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.