Raid Politics: केजरीवाल-सिसोदिया को किस बात के लिए भारत रत्न दिलाना चाहती है कांग्रेस?

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 24, 2022, 06:13 PM IST

मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल. (फाइल फोटो)

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया इन दिनों मुश्किलों में घिरे हैं. वह जांच एजेंसियों की रडार पर हैं. खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल यह दावा कर चुके हैं कि उन्हें भी सत्येंद्र जैन की तरह जल्द ही गिरफ्तार किया जा सकता है. अब कांग्रेस ने भी भ्रष्टाचार को लेकर AAP सरकार पर धावा बोल दिया है.

डीएनए हिंदी: दिल्ली (Delhi) के उपमुख्यंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं. केंद्र शासित प्रदेश की आबकारी नीति को लेकर वह जांच का सामना कर रहे हैं. अब उन पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ-साथ कांग्रेस (Congress) भी एक सुर में भ्रष्टाचार (Corruption) का आरोप लगा रही है.

कांग्रेस ने दिल्ली की आबकारी नीति को लेकर चल रहे विवाद के बीच बुधवार को कटाक्ष करते हुए कहा कि यदि भ्रष्टाचार में कोई श्रेणी शुरू हुई तो उसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को 'भारत रत्न' (Bharat Ratna) मिलना चाहिए. 

Delhi Excise Policy Case: मनीष सिसोदिया नहीं इन 8 लोगों के खिलाफ CBI ने जारी किया लुकआउट नोटिस

'जाति-महापुरुषों के पीछे छिप रहे सिसोदिया'

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार (Anil Kumar) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस  में कहा, 'जब आप हर तरफ से घिरने लगते हैं तो अपनी जाति और महापुरुषों के पीछे छिपने के काम करते हैं. अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को शर्म आनी चाहिए.'

तेजस्वी ने भी दे दी रजामंदी, क्या सच में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे नीतीश कुमार?

'अगर मिले भ्रष्टाचार में भारतरत्न तो मनीष सिसोदिया प्रबल दावेदार'

अनिल कुमार ने कहा, 'अगर भ्रष्टाचार में कोई श्रेणी शुरू हुई, जिसकी उम्मीद नहीं है, तो अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को भ्रष्टाचार की श्रेणी में 'भारत रत्न' जरूर मिलना चाहिए.'

सियासी फायदे के लिए खौला सिसोदिया का 'राजपूती खून'! केजरीवाल भी पीट चुके हैं अपनी जाति का ढ़िंढोरा

अरविंद केजरीवाल ने हाल में कहा था कि मनीष सिसोदिया को शिक्षा के क्षेत्र में काम करने के लिये 'भारत रत्न' मिलना चाहिए. आबकारी नीति पर जहां कांग्रेस संघर्ष कर रही थी, वहीं भाजपा के 'शूरवीर' मौन साधे हुए थे. जब दिल्ली को नशे की राजधानी जैसी पहचान दी जा रही थी तब भाजपा के नेता चुप बैठे थे.

केजरीवाल ने गुजरात के लोगों से किए 6 बड़े वादे, कहा- आपके साथ मेरा 'ईलू-ईलू' का रिश्ता

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस यह जानना चाहती है कि अगर केजरीवाल का कोई करीबी भ्रष्टाचार करेगा, क्या उस भ्रष्टाचारी को सब माफ है?'

बढ़ेगा गुजरात का सियासी पारा! PM Modi और Kejriwal करने वाले हैं यह काम

नाम क्यों नहीं उजागर करते AAP के नेता?

कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार को गिराने की कोशिश के आम आदमी पार्टी (AAP) के दावे को लेकर सवाल किया, 'अगर आप सरकार को तोड़ने की कोशिश हो रही है, तो आप के नेता फोन नंबर एवं नाम उजागर क्यों नहीं करते? अरविंद केजरीवाल अपने भ्रष्टाचारी मंत्रियों को बर्खास्त क्यों नहीं कर रहे हैं?'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

congress bharat ratna Arvind Kejriwal Manish Sisodia Delhi AAP government corruption