लोकसभा चुनाव से पहले संजय निरुपम पर कांग्रेस का एक्शन, पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित

रईश खान | Updated:Apr 04, 2024, 12:09 AM IST

कांग्रेस पूर्व सांसद संजय निरुपम

महाराष्ट्र में सीट बंटवारे को लेकर संजय निरुपम कांग्रेस से नाराज चल रहे थे. वह मुंबई उत्तर-पश्चिम सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे. लेकिन यह सीट शिवसेना (यूबीटी) के पास चली गई.

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपने पूर्व सांसद संजय निरुपम के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. कांग्रेस ने विरोधी बयानों और अनुशासनहीनता के आरोप में संजय निरुपम को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया. पिछले कुछ समय से संजय निरुपम कांग्रेस के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहे थे.

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अनुशासनहीनता और पार्टी के खिलाफ बयानों की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए संजय निरुपम को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इससे पहले कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने मुंबई में पार्टी की प्रचार समिति की बैठक में भाग लेने के बाद कहा था कि कांग्रेस ने संजय निरुपम का नाम स्टार प्रचारकों की सूची से हटा दिया है और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की गई है.

लोकसभा सीट नहीं मिलने पर उठाया था सवाल
संजय निरुपम ने कहा है कि वह गुरुवार को अपना रुख बताएंगे. उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) द्वारा मुंबई की छह लोकसभा सीट में से मुंबई उत्तर-पश्चिम सीट समेत चार के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा के बाद निरुपम ने कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व पर निशाना साधा था. बताया जाता है कि निरुपम मुंबई उत्तर-पश्चिम सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे.

मुंबई उत्तर से सांसद रह चुके संजय निरुपम ने कहा था कि कांग्रेस नेतृत्व को शिवसेना (यूबीटी) के आगे दबाव में नहीं झुकना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा था कि मुंबई में एकतरफा उम्मीदवार उतारने के शिवसेना (यूबीटी) के फैसले को स्वीकार करना कांग्रेस को बर्बाद करने की अनुमति देने के समान है.

निरुपम एक समय शिवसेना में भी रह चुके हैं. उन्होंने 2005 में शिवसेना छोड़ दी थी. उन्होंने उत्तर भारतीय फेरीवालों का मुद्दा उठाया था और बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए थे. साल 2009 के चुनाव में निरुपम ने मुंबई उत्तर सीट से जीत हासिल की थी. (PTI इनपुट के साथ)

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Lok Sabha Elections 2024 lok sabha election 2024 Sanjay Nirupam Congress President Mallikarjun Kharge