हरियाणा में विधानसभा चुनाव के नतीजों ने कांग्रेस पार्टी और उसके समर्थकों को चौंकाकर रख दिया. पार्टी को उम्मीद थी कि प्रदेश में उसे बहुमत हासिल होगी. एग्जिट पोल्स में भी यही संभावना जताई गई थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. राजनीतिक जानकारों ने इसके पीछे का कारण पार्टी के भीतर के आपसी कलह को बताया. पार्टी के भीतर हुडा, सुरजेवाला और कुमारी शैलजा के आपसी तालमेल की कमी की खबरें भी चुनाव के दौरान सुर्ख़ियों में रही.
राहुल कुछ नेताओं के रवैये से नाराज
हरियाणा चुनाव में पार्टी को मिली शिकस्त के बाद पार्टी हाई कमान की तरफ से एक मीटिंग की गई. सूत्रों के मुताबिक़ इस मीटिंग में राहुल गांधी ने कहा है कि परिणाम उम्मीदों के अनुरूप नहीं हैं, इसे नहीं स्वीकारा जाएगा. सूत्रों के मुताबिक़ राहुल गांधी की तरफ से कहा गया है कि इस हार के पीछे कुछ नेता हैं जो खुद को पार्टी से ऊपर समझ रहे हैं.
क्या राहुल लेंगे कोई बड़ा एक्शन
साथ ही उन्होंने आगे कहा कि पार्टी की प्राथमिकताओं को अपने बाद रखने वाले कुछ नेताओं की ओर से पूरे चुनाव में केवल अपना हित आगे रखा, इसको लेकर फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई जाएगी. वो इस शिकस्त का कारण ढूंढेगी. अब लोगों के जहन में ये सवाल है कि क्या वो पार्टी की लाइन से अलग हटकर चलने वाले नेताओं पर बड़ा एक्शन लेंगे. हालांकि इसके लिए आने वाले समय में ही स्थिति साफ हो जाएगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.