सोनिया गांधी से ED की पूछताछ पर भड़की सियासत, सड़क से संसद तक विरोध करेगी कांग्रेस

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 25, 2022, 11:41 PM IST

21 जुलाई को ईडी दफ्तर की ओर जाती सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी. (तस्वीर-PTI)

सोनिया गांधी से मंगलवार को ईडी एक बार फिर पूछताछ करने वाली है. कांग्रेस कार्यकर्ता ईडी के एक्शन पर नाराज हैं और केंद्र सरकार पर लगातार दबाव बना रहे हैं कि पूछताछ रोक दी जाए.

डीएनए हिंदी: कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से नेशनल हेराल्ड (National Herald) मनी लॉन्ड्रिंग केस (Money Laundering) में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की अगले दौर की पूछताछ के मद्देनजर पार्टी संसद के भीतर और बाहर विरोध जताएगी. 

कांग्रेस हेडक्वार्टर में सोमवार शाम कांग्रेस महासचिवों, पार्टी के प्रदेश प्रभारियों और सांसदों की बैठक हुई, जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा की गई. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस राजघाट पर 'सत्याग्रह' करना चाहती थी, लेकिन दिल्ली पुलिस से अनुमति नहीं मिली तथा वहां धारा 144 लगा दी गई. 

ED Raids VIVO: भारत में कमाए पैसे चीन को कैसे भेज रहा वीवो, ईडी की छापेमारी ने खोल दी पोल, समझें पूरा मामला

संसद के भीतर भी विरोध जताएगी कांग्रेस

केसी वेणुगोपाल ने कहा कि मोदी सरकार हमें नहीं झुका सकती. पार्टी के सांसद इस मुद्दे पर संसद के भीतर विरोध जताएंगे. कांग्रेस मुख्यालय पर पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सोनिया गांधी के प्रति एकजुटता प्रकट करते हुए प्रदर्शन करेंगे.

PNB FRAUD: नीरव मोदी की 250 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त, ED ने हांगकांग में की कार्रवाई

सोनिया गांधी से फिर होगी पूछताछ

सोनिया मंगलवार को अगले दौर की पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश होंगी. ईडी ने नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष से दो घंटे तक पूछताछ की थी. वहीं, इसके विरोध में पूरे देश में कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन किया और पार्टी के नेताओं ने गिरफ्तारियां दी थीं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.