डीएनए हिंदी: भारत में आयोजित जी20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन वियतनाम पहुंचे हैं. वियतनाम में जो बाइडेन ने पीएम मोदी के बारे में कुछ ऐसा कह दिया है जिसको लेकर कांग्रेस अब पीएम मोदी पर तंज कस रही है. कांग्रेस ने 'ना करूंगा, ना करने दूंगा' लिखकर मोदी सरकार पर सवाल उठाए हैं. जो बाइडेन में वियतनाम में दिए अपने भाषण में कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मानवाधिकार के उल्लंघन और सिविल सोसायटी के अधिकारों के बारे में बात की है. उन्होंने वियतनाम में पीएम मोदी की जमकर तारीफ भी की है.
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने जो बाइडेन के भाषण के कुछ हिस्से का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. इसमें जयराम रमेश ने लिखा है, 'मिस्टर मोदी ने मिस्टर बाइडेन से कहा- ना प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा, ना करने दूंगा, इसका कोई असर नहीं हुआ. जो बाइडेन वही बात वियतनाम में कह रहे हैं जो उन्होंने भारत में पीएम मोदी के मुंह पर कहीं. ये बातें मानवाधिकार का सम्मान करने और सिविल सोसायटी और फ्री प्रेस की भूमिका के बारे में हैं.'
यह भी पढ़ें- G20 के बाद UNSC में होगी भारत की स्थायी एंट्री? तुर्किये ने किया समर्थन
क्या बोले जो बाइडेन?
वियतनाम में जी20 सम्मेलन का जिक्र करते हुए जो बाइडेन ने कहा, 'जैसा कि मैं हमेशा करता हूं, मैंने मोदी के साथ मानवाधिकारों के सम्मान और एक मजबूत और समृद्ध देश के निर्माण में नागरिक संस्थाओं और स्वतंत्र मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका के मुद्दे को उठाया.' बता दें कि जी20 सम्मेलन के बाद नेताओं ने किसी प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित नहीं किया था. कांग्रेस पार्टी इसी को लेकर सवाल उठा रही है.
यह भी पढ़ें- G20 सम्मेलन खत्म, दिल्ली में सब खुल गया या नहीं? जानिए क्या है अपडेट
शुक्रवार को कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आरोप लगाए थे कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की टीम को मीडिया से बातचीत करने की अनुमति नहीं दी गई और न ही पीएम मोदी से बाइडेन की मीटिंग के बारे में मीडिया के सवाल लेने दिए गए. इस पर तंज कसते हुए जयराम रमेश ने लिखा था, 'यह बिल्कुल हैरान करने वाला नहीं है क्योंकि मोदी-स्टाइल का लोकतंत्र इसी तरह से काम करता है.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.