लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के नतीजों में बहुमत के आंकड़े को हासिल करने के बार केंद्र में तीसरी बैर एनडीए की सरकार बनने जा रही है. इस सरकार को Modi 3.0 का नाम दिया गया है. इसे लेकर आज शपथ ग्रहण समारोह है. इसमें विभिन्न दोशों के राष्ट्राध्यक्ष भी शामिल हो रहे हैं. ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि विपक्ष इस समारोह में शामिल होगा या नहीं. बीजेपी को अकेले दम पर बहुमत नहीं आने को विपक्ष पीएम नरेंद्र मोदी की नैतिक हार बता रहा है. हालाकि शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने को लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने अपनी बात रखी है. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा कि 'शपथ ग्रहण आयोजन में अंतरराष्ट्रीय नेताओं को न्योता मिला है, लेकिन अभी तक हमारे नेताओं तक निमंत्रण नहीं पहुंचा है. जब हमारे इंडिया गठबंधन के नेताओं को आमंत्रण मिलेगा, तब हम आपस में बात करके इस बारे में निर्णय लेंगे.'
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election Results में टूट गया 'माया'जाल, UP में 0 पर आउट हुई BSP
ममता बनर्जी नहीं होंगी शामिल
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पीएम नरेंद्र मोदी की 3.0 सरकार को लेकर कहा है कि 'उनकी पार्टी टीएमसी केंद्र की सियासत पर सिर्फ इंतजार करो और देखो की मुद्रा में है.' साथ ही उन्होंने जोड़ा कि 'इंडिया ब्लॉक की तरफ से भले सरकार बनाने का प्रस्ताव नहीं पारित किया गया हो, लेकिन इसका ये अर्थ नहीं है कि हम आगे भी सरकार बनाने की बात नहीं करेंगे. हम आगे सरकार बनाएंगे.' उनसे जब नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में जाने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 'न मुझे न्योता मिला है और न ही मैं उसमें जाउंगी'.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.