'लोकसभा चुनाव में 300 सीटें जीतेगी कांग्रेस', राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा से बदल दिया माहौल?

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 03, 2023, 01:33 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी.

Loksabha Elections 2024: आंध प्रदेश कांग्रेस के नेता तुलसी रेड्डी ने दावा किया है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी 300 सीटों पर जीतेगी.

डीएनए हिंदी: भारत जोड़ो यात्रा के बाद कांग्रेस और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के हौसले बुलंद हैं. हाल ही में आए एक सर्वे में भी कांग्रेस को थोड़ी बढ़त मिलती दिखाई गई है. इसी बढ़त से उत्साहित कांग्रेस नेता तुलसी रेड्डी (Tulsi Reddy) ने दावा कर दिया है कि लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस अकेले ही बहुमत ले आएगी. तुलसी रेड्डी ने दावा किया है कि आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 300 से ज्यादा सीटें जीतने जा रही है. आंध्र प्रदेश से आने वाले तुलसी रेड्डी ने कहा है कि कांग्रेस को आंध प्रदेश में अकेले ही चुनाव लड़ना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्रीय पार्टियां लड़ाई में सक्षम नहीं हैं.

तुलसी रेड्डी ने कहा है कि सिर्फ कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जो आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दे सकती है. तुलसी रेड्डी इस समय आंध प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हैं. बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि वह तो पहले से ही विशेष दर्ज के खिलाफ थी और अब उसने आंध्र प्रदेश की तीनों पार्टियों पर दबाव बना रखा है. इसकी वजह से ये लोग केंद्र सरकार से विशेष पैकेज या विशेष दर्जा नहीं मांग पा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- यूपी के MLC चुनाव में भी CM योगी का जलवा, 5 में से 4 सीटों पर बीजेपी ने मारी बाजी

सर्वे के दम पर कर दिया दावा
इंडिया टुडे-सी वोटर सर्वे का जिक्र करते हुए तुलसी रेड्डी ने कहा, 'इस सर्वे में देश का मिजाज सामने आया है. इसमें कांग्रेस को ज्यादा सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. अभी चुनाव में 15 महीने बाकी हैं. ये अभी बढ़ती जाएंगी.' उन्होंने कहा कि कांग्रेस लिए दुश्मन नंबर 1 बीजेपी है और दुश्मन नंबर 2 जगन मोहन रेड्डी की YSR कांग्रेस है.

यह भी पढ़ें- बोरिस जॉनसन के भाई ने छोड़ दी अडानी की कंपनी, कांग्रेस ने पूछा- कहां चले गए पीएम मोदी?

दरअसल, इंडिया टुडे और सी वोटर ने एक सर्वे करवाया है कि अगर आज चुनाव हों तो किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी. इस सर्वे में एक बार फिर से एनडीए सरकार की उम्मीद जताई गई है. हालांकि, इसमें कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए की सीटें बढ़ने का अनुमान है. सर्वे के मुताबिक, यूपीए को 153 सीटें तो एनडीए को 298 सीटें मिलने का अनुमान है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.