Karnataka: कांग्रेस विधायक ने विवादित बयान से बढ़ाई पार्टी की मुसीबत, बोले- नेहरू, इंदिरा और सोनिया के नाम पर बनाया खूब पैसा

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 21, 2022, 09:16 PM IST

Karnataka के कांग्रेस विधायक ने एक कहा है कि अब वे सभी लोग त्याग करेंगे जिन्होंने नेहरू इंदिरा और सोनिया के नाम पर खूब पैसा बनाया है.

डीएनए हिंदी: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से ईडी की पूछताछ के बीच पार्टी के नेताओं ने उनके प्रति अपनी निष्ठा दिखाई. हालांकि सोनिया के ईडी दफ्तर से बाहर निकलने के बाद मामला धीरे-धीरे ठंडा भी पड़ गया लेकिन एक नेता ने कांग्रेस की ही मुसीबतें बढ़ा दीं. कर्नाटक कांग्रेस वरिष्ठ नेता और विधायक केआर रमेश कुमार (K.R Ramesh Kumar) ने विवादास्पद बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के नाम पर उन्होंने खूब पैसा कमाया है. 

दरअसल, कर्नाटक से कांग्रेस विधायक रमेश कुमार ने कहा कि हमने नेहरू, इंदिरा और सोनिया गांधी के नाम पर अपनी तीन चार पीढ़ियों के लिए पर्याप्त पैसा बना लिया है. उन्होंने आगे कहा कि अगर कांग्रेस और सोनिया गांधी के लिए वे इतना भी त्याग नहीं कर सकते तो यह अच्छा नहीं होगा. आपको बता दें कि कर्नाटक में भी ईडी दफ्तर के बाहर कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया है. 

देश विरोधी ताकतों के खिलाफ सख्त केंद्र सरकार, बंद कराए 94 You Tube Channel

रमेश कुमार के इस बयान के चलते कांग्रेस की मुसीबतें बढ़ गई हैं क्योंकि इस बयान को भ्रष्टाचार के तौर पर पेश किया जा रहा है.  इस मुद्दे पर बीजेपी ने भी कांग्रेस पर हमला बोल दिया है. कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी नेता सुधाकर के. ने कटाक्ष करते हुए कहा, "कांग्रेस पार्टी के 60 साल के लूट इंडिया कार्यक्रम का इतनी खूबसूरती से वर्णन करने वाले प्रतिभाशाली नेता को बधाई। कांग्रेस के नेता इतनी ईमानदारी से भ्रष्टाचार को स्वीकार करने के बाद किस चेहरे से जनता से वोट मांगते हैं?"

Vice Presidential poll: धनखड़ की विरोधी TMC वोटिंग से रहेगी दूर, इस एक फैसले से विपक्षी एकता ढेर

आपको बता दें कि रमेश कुमार पहले ही बलात्कार को लेकर विवादित बयान कर्नाटक की ही विधानसभा के अंदर दे चुके हैं उस दौरान भी उनकी और पार्टी की काफी फजीहत हुई थी और अब एक बार फिर जोश में रमेश कुमार ने एक अजीबो-गरीब और पार्टी के लिए सेल्फ गोल वाला बयान जारी कर दिया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

congress karnatka Sonia Gandhi Indira Gandhi Jawaharlal Nehru