Congress विधायक का आरोप- कैश के साथ पकड़े गए MLAs को हिमंत बिस्व सरमा ने दिया था मंत्री पद का लालच

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 31, 2022, 03:32 PM IST

जयमंगल सिंह ने लिखी खुली चिट्ठी

Jharkhand MLA Caught with Cash: झारखंड के तीन विधायकों की गिरफ्तारी के बाद एक विधायक ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा पर आरोप लगाए हैं कि वह झारखंड सरकार को गिराना चाहते हैं.

डीएनए हिंदी: झारखंड के तीन कांग्रेसी विधायकों के पास से भारी मात्रा में कैश पकड़े जाने के बाद आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति शुरू हो गई है. तीनों विधायकों की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस ने भी इन्हें पार्टी से सस्पेंड कर दिया है. अब झारखंड कांग्रेस के एक विधायक जयमंगल सिंह ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जयमंगल सिंह ने कहा है कि हिमंत ने इन विधायकों को मंत्री पद दिलाने और 10 करोड़ रुपये देने का लालच दिया था. इसके ज़रिए वह महाराष्ट्र की तरह ही झारखंड की सरकार भी गिराना चाहते थे.

झारखंड की बर्मो विधानसभा सीट से विधायक जयमंगल सिंह ने एक खुली चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में जयमंगल सिंह ने कई खुलासे किए हैं. जयमंगल सिंह ने लिखा है, 'इन तीनों विधायकों ने इन तीनों विधायकों ने मुझे भी कोलकाता बुलाया था. ये चाहते थे कि मैं इनके साथ कोलकाता से गुवाहाटी जाऊं और मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा से मिलें.'

यह भी पढ़ें- 'झारखंड़ में BJP का ऑपरेशन लोटस बेनकाब...' विधायकों के पास से कैश मिलने पर बोली कांग्रेस

'विधायकों को 10 करोड़ रुपये और मंत्री पद का लालच'
जयमंगल सिंह ने आगे लिखा है, 'मुझे लगता है कि हिमंत बिस्व सरमा ने इन तीनों लोगों को मंत्री पद और हर विधायक के हिसाब से 10 करोड़ रुपये का लालच दिया था. इनकी कोशिश थी कि महाराष्ट्र की तरह ही झारखंड की गठबंधन सरकार को गिरा दिया जाए और नई सरकार बनाई जाए.'

यह भी पढ़ें- कैश कांड में फंसे झारखंड के 3 विधायकों पर बड़ा एक्शन, कांग्रेस ने पार्टी से किया सस्पेंड

आपको बता दें कि झारखंड के तीन कांग्रेस विधायकों, जामताड़ा से विधायक इरफान अंसारी, कोलेबिरा से विधायक नमन बिक्सल और खिजरी से राजेश कच्छप को पश्चिम बंगाल की पुलिस ने भारी कैश के साथ गिरफ्तार किया है. इन विधायकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कांग्रेस पार्टी ने इन्हें पार्टी से निलंबित भी कर दिया है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Jharkhand MLA Jharkhand congress congress himanta biswa sarma