Assembly Elections Results 2023: तीन राज्यों में शिकस्त की ओर बढ़ी कांग्रेस तो JDU ने बनाया दबाव, INDIA गठबंधन को लेकर की ये मांग

Written By अनुराग अन्वेषी | Updated: Dec 03, 2023, 02:39 PM IST

कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद जेडीयू ने 'इंडिया गठबंधन' को लेकर बनाया दबाव.

Assembly Elections Results Effect: कांग्रेस के खराब प्रदर्शन को लेकर जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने उस पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है. जेडीयू के प्रदेश महासचिव निखिल मंडल ने ट्वीट करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला है और कहा कि अब 'INDIA गठबंधन' को नीतीश कुमार के अनुसार चलना चाहिए.

डीएनए हिंदी : छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान के दिन के दो बजे तक सामने आए रुझान में कांग्रेस (Congress) बुरी तरह पिछड़ रही है. कांग्रेस के खराब प्रदर्शन को लेकर जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने उस पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है. जेडीयू के प्रदेश महासचिव निखिल मंडल ने ट्वीट करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला है और कहा कि अब 'INDIA गठबंधन' को नीतीश कुमार के अनुसार चलना चाहिए. 
जेडीयू के प्रदेश महासचिव निखिल मंडल ने अपने X हैंडल पर ट्वीट किया कि पिछले कुछ समय से कांग्रेस पांच राज्यों के चुनावों में व्यस्त रही, जिसकी वजह से इंडिया गठबंधन पर ध्यान नहीं दे पा रही थी और अब तो कांग्रेस चुनाव लड़ भी चुकी है और नतीजे भी सबके सामने हैं. निखिल मंडल ने कहा कि नीतीश कुमार ही इंडिया गठबंधन के सूत्रधार हैं और वही इस नैया को पार करा सकते हैं.

तीन राज्यों में चुनावी नतीजों का ताजा हाल

बता दें कि दिन के 2:15 बजे तक भारतीय चुनाव आयोग (ECI) की वेबसाइट के मुताबिक, छत्तीसगढ़ की 90 सीटों पर बीजेपी को 55 सीट, कांग्रेस को 32 और अन्य को 3 सीटों पर बढ़त मिली है. इसी तरह मध्य प्रदेश की 230 सीटों में 162 पर बीजेपी आगे चल रही है जबकि कांग्रेस 66 सीटों पर और अन्य 2 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. राजस्थान की 199 सीटों में बीजेपी 2 सीटें जीत चुकी है और 112 पर आगे चल रही है, कांग्रेस 71 सीटों पर बढ़त बना चुकी है, जबकि भारत आदिवासी पार्टी के हिस्से 1 सीट मिली है और 1 पर बढ़त बनाए हुए है, अन्य पार्टियां कुल 12 सीटों पर आगे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.