'सड़क पर नमाज अल्लाह...' चंद्रशेखर आजाद के कांवड़ यात्रा वाले बयान पर इमरान मसूद का पलटवार

अनामिका मिश्रा | Updated:Jul 07, 2024, 12:35 PM IST

कांग्रेस के सांसद इमरान मसूद ने चंद्रशेखर आजाद के कांवड़ यात्रा वाले बयान पर पलटवार किया है. साथ ही उन्होंने हाथरस में हुई घटना पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.

कांग्रेस के सांसद इमरान मसूद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चंद्रशेखर आजाद के कांवड़ यात्रा वाले बयान का जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि, सड़क पर नमाज अल्लाह को भी कबूल नहीं होती है. साथ ही उन्होंने हाथरस में हुई घटना और गरीबों को मिलने वाले मुआबजे पर भी बात की.

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, नगीना से आजाद समाज पार्टी के सांसद चंद्रशेखर ने एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि जब कांवड़ के लिए कई दिनों के लिए सड़कें और अस्पताल बंद हो सकते हैं तो नमाज के लिए आधा घंटा क्यों नहीं. इस बात पर उन्होंने कहा कि, सड़कों पर नमाज अल्लाह को भी कबूल नहीं होती.

इमरान मसूद ने यह भी कहा कि और जहां तक बात नमाज की है, क्या हमारे साथ होना है और क्या हो रहा है, यह सब जानते है. लेकिन क्या सड़क पर नमाज जायज है जो सरकार मना कर रही है. चंद्रशेखर को तो नहीं मालूम अगर सरकार ने मना कर दिया कि आप सड़क पर नमाज नहीं पढ़ सकते तो आपका अल्लाह आपकी नमाज कबूल नहीं करेगा. सरकार जमीन की मालिक है. हम वहां नमाज नहीं पढ़ सकते.


ये भी पढ़ें-Delhi BJP की बैठक आज, पेश किया जाएगा विधानसभा चुनाव के लिए रोड मैप   


राहुल गांधी के बयान को गलत तरीके से पेश किया गया
इमरान मसूद ने राहुल गांधी के लोकसभा में दिए गए हिंदुत्व के बयान को भी गलत ढंग से पेश करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कहा है हिंदू कभी हिंसक नहीं हो सकता. राहुल गांधी ने कहा है हिंदू कभी नफरत नहीं फैला सकता.आप हिंदुओं के नाम पर यह नफरत और हिंसा फैलाने की बात क्यों करते हो. राहुल गांधी ने जो कहा आपने उसे उल्टा कर दिया. गलत तरीके से पेश किया. यह सब रिकॉर्ड है.

इसके साथ ही उन्होंने हाथरस घटना पर कहा कि सरकार को मुआवजा राशि बढ़ाकर देनी जानी चाहिए. हादसे में जिन लोगों की मौत हुई वे बहुत गरीब हगैं. श्रद्धालुओं की मौत हुई है और वह आस्था की वजह से हुई.  कुप्रबंधन की वजह से वहां पर इतना बड़ा हादसा हुआ. मैंने इतनी लाशें एक साथ लाइन से लगी हुई कभी नहीं देखी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

imran masood Chandrashekhar Namaaz on road UP Politics congress bjp kawad yatra