Bharat Jodo Yatra के दौरान खराब हुई तबीयत, कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी का निधन

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 14, 2023, 10:16 AM IST

Santokh Singh Chaudhary

Santokh Singh Chaudhary Death: भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए कांग्रेस सांसद Santokh Singh Chaudhary की तबीयत खराब होने के बाद उनका निधन हो गया है.

डीएनए हिंदी: कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी (Santokh Singh Chaudhary) का निधन हो गया है. शनिवार सुबह वह कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ चल रहे थे. अचानक तबीयत खराब होने के बाद संतोख सिंह चौधरी (MP Santokh Singh Chaudhary) को अस्तपाल ले जाया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब के लुधियाना पहुंची भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान अचानक संतोख सिंह चौधरी की तबीयत खराब हो गई. तबीयत खराब होने के बाद उन्हें वहीं से एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी जान नहीं बची.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी का निधन हो गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, भारत जोड़ो यात्रा में पैदल चल रहे संतोख सिंह चौधरी अचानक बेहोश हो गए. अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टरों ने बताया है कि उन्हें हार्ट अटैक आया था. संतोख सिंह चौधरी के निधन के बाद भारत जोड़ो यात्रा बीच में ही रोक दी गई है.

यह भी पढ़ें- राजीव गांधी रात में 2 बजे तक सोने नहीं देते थे और आप भी, हुड्डा ने राहुल गांधी से कही मजेदार बात 

कौन थे संतोख सिंह चौधरी?
कांग्रेस नेता संतोष सिंह चौधरी पंजाब के ही जालंधर लोकसभा क्षेत्र से मौजूदा सांसद थे. वह पंजाब सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री और जालंधर से ही पूर्व सांसद भी रह चुके थे. वह 2014 और 2019 में जालंधर लोकसभा सीट से अपना चुनाव जीतने में कामयाब रहे थे. उनका जन्म 18 जून 1946 को हुआ था. 76 साल की उम्र में संतोख सिंह चौधरी का निधन हो गया है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में लौट आई शीतलहर, जानिए कहां कैसा रहने वाला है ठंड का हाल

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने संतोख सिंह चौधरी के निधन पर ट्वीट करके दुख जताया है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपने ट्वीट में लिखा है, "जालंधर से लोकसभा सांसद श्री संतोख सिंह जी के निधन पर शोक व्यक्त करता हूं. सुदीर्घ सार्वजनिक जीवन में जनहित के मुद्दों पर वह सदैव मुखर रहे. सदन में अनुशासन से अपनी बात रखना उनके व्यक्तित्व की खासियत थी. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें. परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं."

कांग्रेस अध्यक्ष ने भी जताया अध्यक्ष
संतोख सिंह चौधरी के निधन पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी दुख जताया है. खड़गे ने अपने ट्वीट में लिखा है, "हमारे सांसद श्री संतोख सिंह चौधरी के असामयिक निधन की खबर सुनकर हैरान और दुखी हूं. उनका निधन पार्टी और संगठन के लिए गहरा आघात है. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, दोस्तों और समर्थकों के साथ हैं."

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Santokh Singh Chaudhary Santokh Singh Chaudhary Congress Santokh Singh Chaudhary Death congress Bharat Jodo Yatra