Sonia Gandhi को फिर हुआ कोरोना, प्रियंका गांधी की रिपोर्ट भी आई थी Covid Positive

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 13, 2022, 01:31 PM IST

कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी

यह 3 महीने में दूसरी बार है जब कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कुछ दिन पहले बेटी प्रियंका गांधी की रिपोर्ट भी आई थी पॉजिटिव

डीएनए हिंदी: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की कोरोना रिपोर्ट एक बार फिर पॉजिटिव आई है. इस बारे में कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने ट्विटर पर जानकारी दी है. उन्होंने लिखा,' आज कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. वह सरकार द्वारा जारी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए  आइसोलेशन में रहेंगी.'

बात दें कि हाल ही में प्रियंका गांधी की कोविड रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. वह भी कोरोना संक्रमित पाई गई थीं. वहीं सोनिया गांधी अब दूसरी बार कोरोना संक्रमण का शिकार हुई हैं. इससे  पहले भी उन्हें खराब तबियत के चलते दिल्ली के गंगाराम  अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. इसकी वजह से वह नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ के लिए ED के सामने पेश भी नहीं हो पाई थीं. 

ये भी पढ़ें- Dhanbad News: 3 महीने तक फ्रिज में रखी मरीज की खोपड़ी, 2 बार की सर्जरी, हैरान कर देगा ये मामला

कोविड से रिकवरी के बाद वह ईडी के सामने पूछताछ के लिए हाजिर हुई थीं. अब वह बीते 3 महीनों में दूसरी बार कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं. बता दें कि दिल्ली में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ने लगे हैं. बीते 24 घंटे में ही कोरोना से 10 लोगों की मौत की भी खबर सामने आ चुकी हैं. ऐसे में आने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान भी सरकार की तरफ से लोगों को सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- Independence Day 2022: 15 अगस्त के जश्न पर छाया कोविड का साया, केंद्र ने जारी की नई गाइडलाइन्स

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Sonia Gandhi Covid 19 jairam ramesh