‘जो कर रहे वो धर्म नहीं अधर्म है’, PM Modi को छोड़ अब CM Yogi पर क्यों बरसे Rahul Gandhi?

| Updated: Feb 07, 2023, 09:38 AM IST

राहुल गांधी. (तस्वीर- Twitter/INC)

राहुल गांधी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ धार्मिक नेता नहीं हैं.यूपी में BJP अधर्म कर रही है.

डीएनए हिंदी: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के राजधर्म पर सवाल खड़ा किया है. राहुल गांधी ने हा है कि देश की सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य में जो कर रही है वो धर्म नहीं, अधर्म है. भारत जोड़ो अभइयान के एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा है कि योगी आदित्यनाथ धार्मिक नेता नहीं हैं.

समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक राहुल गांधी ने इस कार्यक्रम में कहा, 'योगी को अगर हिंदू धर्म समझ आता तो वह जो करते हैं वो नहीं करते. वह अपने मठ का अपमान कर रहे हैं. वह धार्मिक नेता नहीं, बल्कि एक मामूली ठग हैं.'

'यूपी में हो रहा है अधर्म'

कार्यक्रम में मौजूद एक महिला ने उनसे सवाल किया था कि उत्तर प्रदेश में जो धर्म की आंधी चल रही है, इस स्थिति में कांग्रेस क्या करेगी? राहुल गांधी ने इस सवाल के जवाब में कहा, 'आपने कहा कि उत्तर प्रदेश में धर्म की आंधी है. यह धर्म नहीं है. मैंने इस्लाम के बारे में पढ़ा, ईसाई धर्म के बारे में पढ़ा है, यहूदी धर्म के बारे में पढ़ा है, बौद्ध धर्म के बारे में पढ़ा है. हिंदू धर्म तो मैं समझता हूं. कोई धर्म नहीं कहता है कि नफरत फैलाओ.'

बदहाल पाकिस्तान ने फिर दिखाई परमाणु हथियारों की अकड़, कश्मीर शहबाज शरीफ की बुरी नजर, कैसे भूल गए शांति संदेश?

राहुल गांधी को क्यों याद आई तपस्या?

राहुल गांधी यूपी में बीजेपी जो कर रही है, वह धर्म नहीं, अधर्म है. उन्होंने कहा कि जैसे ही व्यक्ति तपस्या करना बंद कर देता है तो उसके लिए भ्रम की स्थिति पैदा हो जाती है. 

Turkey Earthquake: 4,000 मौतें, 5,600 इमारतें तबाह, 15,000 से ज्यादा जख्मी, तुर्की और सीरिया में कराह रहे लोग, ऐसा है तबाही का मंजर

'कांग्रेस तपस्वियों की पार्टी है'

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस तपस्वियों की पार्टी है, जबकि BJP और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) इसके विपरीत हैं. उन्होंने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का जिक्र करते हुए कहा कि यह छोटा और पहला कदम है. भविष्य में भी ऐसी कोशिशें जारी रहेंगी.  (इनपुट: भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.