MP में कांग्रेस का वादा, चुनाव जीते तो बनाएंगे मध्य प्रदेश की IPL टीम

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 17, 2023, 01:39 PM IST

Congress released manifesto

MP Congress Manifesto: मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. इसमें पार्टी ने युवाओं, किसानों, महिलाओं और आदिवासियों के लिए बड़े वादे किए हैं.

डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने मंगलवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र को 'वचन पत्र' नाम दिया है. इसमें पार्टी प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ ने 101 गारंटियों का जिक्र भी किया है. कमलनाथ ने कहा है कि हमने मेनिफेस्टो को लागू करने के लिए एक रोड मैप तैयार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनी तो सीएम कन्यादान योजना के तहत 1 रुपये दिए जाएंगे. इतना ही नहीं हम मध्य प्रदेश की अलग से IPL टीम भी बनाएंगे.

कलनाथ ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि राज्य में 70 फीसदी से ज्यादा आबादी कृषि से जुड़ी हुई है. कांग्रेस की सरकार बनते ही चावल 2500 रुपये प्रति क्विंटल और गेंहू 2600 रुपये प्रति क्विंटल खरीदे जाएंगे. इसके अलावा गोबर की भी खरीदारी की जाएगी. रोजगार के मोर्चे पर पार्टी ने वादा किया है. रोजगार के मुद्दे पर बोलते हुए कमलनाथ ने कहा कि 2 लाख नई भर्तियां की जाएंगी.

25 लाख  का स्वास्थ्य बीमा कवर
कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में मध्य प्रदेश के सभी नागरिकों के लिए 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण और राज्य की एक आईपीएल टीम बनाने सहित कई वादे किए गए हैं. राज्य के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने अपने 106 पन्नों के घोषणापत्र में 59 वादों को सूचीबद्ध किया है. इसमें किसानों, महिलाओं और सरकारी कर्मचारियों सहित समाज के सभी वर्गों के लिए आश्वासन शामिल हैं.

कमलनाथ ने घोषणापत्र जारी करते हुए कहा, "हम सभी लोगों के लिए 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान करेंगे, जिसमें 10 लाख रुपये का दुर्घटना कवर भी होगा." उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की एक इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम भी होगी. कमलनाथ ने दो लाख रुपये तक के कृषि ऋण माफ करने और महिलाओं को 1,500 रुपये प्रति माह की सहायता देने की भी घोषणा की. उन्होंने 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराने, स्कूली शिक्षा मुफ्त करने, पुरानी पेंशन योजना लागू करने और युवाओं को दो साल तक 1,500 रुपये से 3,000 रुपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता देने का भी वादा किया. मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 17 नवंबर को होने हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.