'पार्टी से ऊपर नेताओं का हित हावी रहा', हरियाणा में मिली हार पर बोले राहुल गांधी, फैक्ट फाइंडिंग कमेटी करेगी जांच

Written By रईश खान | Updated: Oct 10, 2024, 04:34 PM IST

Congress review meeting (सांकेतिक तस्वीर)

Congress Review Meeting: कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणामों को लेकर बुधवार को चुनाव आयोग में लिखित शिकायत दी थी. विपक्षी पार्टी ने EVM की बैट्री 99 प्रतिशत चार्ज होने पर सवाल उठाए.

हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली हार पर कांग्रेस ने गुरुवार को समीक्षा बैठक की. यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हुई. जिसमें लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी शामिल हुए. सूत्रों के मुताबिक, बैठक में राहुल गांधी ने कहा कि नेताओं ने पार्टी से ऊपर अपने निजी हित को ऊपर रखा. इसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ा. 

मल्लिकार्जुन खरगे के आवास 10 राजाजी मार्ग पर हुई इस समीक्षा बैठक में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, वरिष्ठ पर्यवेक्षक अशोक गहलोत, कोषाध्यक्ष अजय माकन और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के 2 अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

फैक्ट फाइंडिंग कमेटी होगी गठित
राहुल गांधी ने कहा कि नेताओं ने अपने हित को ज्यादा तवज्जो दी. उन्होंने पार्टी के हित को दूसरे नंबर पर रखा. अगर सभी नेता पार्टी के हित को लेकर चलते तो चुनाव के नतीजे कुछ और होते. सूत्रों के मुताबिक, चुनाव परिणामों की जांच के लिए एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी गठित की जाएगी, जिसका जल्द ही ऐलान किया जाएगा.

वहीं अजय माकन ने कहा, ‘इस बैठक में हरियाणा के चुनाव नतीजों की समीक्षा की गई. आप लोग (मीडिया) भी इस बात को मानते होंगे कि नतीजे अप्रत्याशित थे. एग्जिट पोल और असल नतीजों में जमीन और आसमान का फर्क था. अलग-अलग कारण क्या हो सकते हैं, इस पर चर्चा की गई.’ उनका कहना था कि आगे के कदमों की जानकारी बाद में दी जाएगी.


यह भी पढ़ें- UP Bypolls: कांग्रेस की मांग वाली सीटों पर सपा ने उतारे प्रत्याशी, गठबंधन पर इसका क्या होगा


इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस महासचिव कुमारी सैलजा के नहीं शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर माकन ने कहा कि जिनको बुलाया गया था, वो सभी आए थे.

EVM की बैट्री 99 प्रतिशत कैसे?
कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणामों को लेकर बुधवार को चुनाव आयोग में लिखित शिकायत दी थी. मुख्य विपक्षी दल के वरिष्ठ नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने आयोग से यह आग्रह भी किया था कि उन इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को जांच पूरी होने तक सील करके सुरक्षित रखा जाए, जिनको लेकर सवाल उठे हैं.  कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने दावा किया था कि कई सीटों से ईवीएम को लेकर शिकायतें आई थीं. जिन ईवीएम की बैट्री 99 प्रतिशत चार्ज थी उनमें कांग्रेस उम्मीदवारों की हार हुई, लेकिन जिनकी बैट्री 60-70 प्रतिशत चार्ज थी उनमें कांग्रेस की जीत हुई.  

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.