डीएनए हिंदी: कर्नाटक में सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस एक-दूसरे पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने के लिए क्यूआर कोड पोस्टरों का इस्तेमाल कर रही हैं. विपक्षी कांग्रेस ने पहले 'पेसीएम' पोस्टर जारी किया था. इसका जवाब भाजपा ने क्यूआर कोड पोस्टर के साथ दिया. इस पोस्टर में विपक्षी नेता सिद्धारमैया और राज्य कांग्रेस अध्यक्ष डी.के.शिवकुमार की तस्वीर है. विपक्षी कांग्रेस द्वारा जारी 'पेसीएम' पोस्टर में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की तस्वीर है, जिसे अगर स्कैन किया जाए तो यह 40% Commission Government वेबसाइट पर पहुंच जाएगी. यह वेबसाइट कांग्रेस ने डिजाइन की है. अलग-अलग जगहों पर लगे पोस्टरों ने मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और सत्तारूढ़ भाजपा को बुरी तरह शर्मिदा किया है.
अधिकारियों ने बेंगलुरु में दीवारों, प्रतिष्ठानों से पोस्टर हटाने के लिए बीबीएमपी कर्मियों की सेवाओं पर दबाव डाला है. भाजपा एमएलसी एम रविकुमार ने कहा, "कांग्रेस नेताओं ने हमारे सीएम का प्रचार करने के लिए पोस्टर लगाए हैं, इसके लिए राहुल गांधी को भुगतान करना चाहिए." एमएलसी रविकुमार ने कहा, "सिद्धारमैया को एक घड़ी की जरूरत है (हबलेट घड़ी कांड का जिक्र करते हुए) और उन्हें इसका भुगतान करने दें. पूर्व अध्यक्ष रमेश कुमार ने सार्वजनिक रूप से कहा है कि उन्होंने चार पीढ़ियों के लिए धन अर्जित किया है, उन्हें भी भुगतान करने दें. सीएम की आलोचना करते समय गरिमा का ध्यान रखा जाना चाहिए."
यह भी पढ़ें: कलकत्ता हाई कोर्ट का आदेश- गड़बड़ी से नौकरी पाने वालों को निकालो
कांग्रेस विधायक और मीडिया प्रभारी प्रियांक खड़गे ने कहा कि 'पेसीएम' अभियान व्यक्तिगत नहीं है. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थान पर जो भी चर्चा हो रही है उसे प्रचार के लिए लिया जा रहा है. कथित तौर पर भाजपा द्वारा जारी किए गए पोस्टर में सिद्धारमैया और शिवकुमार की तस्वीरें हैं जिसमें लोगों से दोनों को उखाड़ फेंकने के लिए क्यूआर कोड को स्कैन करने के लिए कहा गया है. नीचे यह भी बताया गया है कि दोनों इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि कैसे राज्य को नष्ट किया जाए, कैसे झूठ फैलाया जाए और शांति भंग की जाए. इस बीच बोम्मई ने अचानक सामने आए पोस्टरों पर गृह विभाग से रिपोर्ट मांगी है.
यह भी पढ़ें: मायावती को सपा की क्षमता पर शक, क्या अखिलेश बदलेंगे अपनी चुनावी रणनीति?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.