कांग्रेस का सत्याग्रह शुरू, राजघाट पर धारा 144 लागू, राहुल गांधी ने Twitter Bio में लिखा DisQualified MP

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Mar 26, 2023, 10:50 AM IST

Congress Leaders at Rajghat

Congress Sankalp Satyagrah: राजघाट में कांग्रेस ने अपना सत्याग्रह शुरू कर दिया है. दिल्ली ने राजघाट पर धारा 144 लागू कर दी है.

डीएनए हिंदी: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की लोकसभा सदस्यता समाप्त किए जाने के खिलाफ कांग्रेस ने 'संकल्प सत्याग्रह' शुरू कर दिया है. राजधानी दिल्ली में महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पर कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता पहुंचे हैं. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने ऐसे कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी है. इसके बावजूद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रियंका गांधी समेत पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओ और नेता राजघाट पहुंच गए हैं. मामले की गंभीरात को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने राजघाट पर धारा 144 लागू कर दी है. दूसरी तरफ राहुल गांधी ने अपना ट्विटर बायो अपडेट करके खुद को 'DisQualified MP' लिखा है.

दिल्ली पुलिस ने साफ कर दिया है कि उसने कांग्रेस पार्टी को किसी तरह के विरोध प्रदर्शन और सत्याग्रह करने की इजाजत नहीं दी है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है. कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी के साथ अपनी एकजुटता दिखाने के लिए राजघाट पर पहुंच गए हैं. भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात है और राजघाट पर धारा 144 लागू है. यानी ज्यादा भीड़ जुटाने की अनुमति नहीं है.

यह भी पढ़ें- क्या नेपाल भाग गया अमृतपाल? बॉर्डर पर तलाशी अभियान तेज, CM केजरीवाल ने दी चेतावनी

राजघाट पहुंचे कांग्रेस के दिग्गज नेता
कांग्रेस के इस संकल्प सत्याग्रह में मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रियंका गांधी, जयराम रमेश, के सी वेणुगोपाल, अधीर रंजन चौधरी, अल्का लांबा, पी चिदंबरम, अजय कुमार लल्लू, इमरान प्रतापगढ़ी और प्रमोद तिवारी सरीखे नेता राजघाट पर मौजूद हैं. इसके अलावा, देश के सभी जिला मुख्यालयों पर भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सत्याग्रह करने के निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें- नमाजियों पर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाना चाहते हैं सपा के विधायक, डीएम को चिट्ठी लिखकर मांगी अनुमति

बता दें कि मानहानि के मामले में दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त कर दी गई है. अब वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव की तैयारी की जा रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.