डीएनए हिंदी: इजरायल और फिलिस्तीन चल रहे युद्ध को लेकर भारत में भी कई तरह की चर्चा हो रही है. कांग्रेस कार्य समिति ने सोमवार को इजरायल की सेना और हमास के बीच सीजफायर की मांग की है. कांग्रेस ने फिलिस्तीन का समर्थन करते हुए कहा कि वह बीते लंबे समय से फिलिस्तीन लोगों के लिए उनकी जमीन और अधिकारों के पक्षधर हैं. इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर कई तरह के आरोप लगाए.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले नई दिल्ली में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाई थी. जिसमें चुनाव को लेकर चर्चा होनी थी. ऐसे में इस बैठक के दौरान उम्मीदवारों की सूची और अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई. बैठक के अंत में फिलिस्तीन के लोगों के समर्थन में प्रस्ताव पास किया गया.
ये भी पढ़ें: UP Crime News: अतीक अहमद के दो बेटों की जूवेनाइल होम से रिहाई, अब यही संभालेंगे माफिया का कारोबार?
फिलिस्तीन के समर्थन में कांग्रेस ने कही यह बात
कांग्रेस ने इजरायल -फिलिस्तीन के बीच टुडे युद्ध में मारे गए लोगों पर गहरा दुख जाहिर किया. इसके साथ कार्य समिति में पास प्रस्ताव में कांग्रेस ने कहा कि फिलिस्तीनी लोगों को जमीन, स्वशासन और आत्म सम्मान के साथ जीवन जीने के अधिकारों के लिए दीर्घकालिक समर्थन को दोहराती है. प्रस्ताव के सातवें और आखिरी बिंदु में CWC ने तुरंत युद्ध विराम और वर्तमान संघर्ष को जन्म देने वाले अपरिहार्य मुद्दों सहित लंबित मुद्दों पर बातचीत शुरू करने का आह्वान किया है. इस प्रस्ताव में इजरायल और उस पर हमले का जिक्र नहीं है. आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने इस मुद्दे पर इजरायल के साथ खड़े होने की बात कही है. इसराइल पर हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमास के हम लोग की कड़ी निंदा की थी.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: उपाध्यक्ष पद के साथ राजस्थान से वसुंधरा राजे की विदाई तय?
बीजेपी ने कांग्रेस पर बोला हमला
कांग्रेस द्वारा फिलिस्तीन के समर्थन में प्रस्ताव पास करने को लेकर भाजपा नेता अनिल एंटनी ने निशाना साधा है. अनिल एंटनी ने कहा कि भारत का सबसे महत्वपूर्ण मित्र और साझेदार इजरायल धार्मिक विचारधारा से अंधे कट्टरपंथी इस्लामी बर्बर लोगों के एक समूह के कारण अपने अब तक के सबसे बड़े परीक्षणों में से एक से गुजर रहा है. ऐसे में राहुल गांधी ने यह स्वीकार करने से इंकार कर दिया कि यह एक घृणित आतंकवादी कृत्य है. उन्होंने आतंकवाद को स्वीकार करने से इंकार कर दिया. एंटनी ने कांग्रेस पर वोट बैंक के लिए फिलिस्तीन के समर्थन का आरोप लगाया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर- DNA को फॉलो कीजिए