National Herald Case: कांग्रेस कल देशभर में करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस, सोनिया-राहुल को मिले ED नोटिस का विरोध

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 13, 2022, 02:09 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी. (फाइल फोटो-PTI)

National Herald Case: ईडी ने राहुल गांधी को 13 जून और सोनिया गांधी को 23 जून को पेश होने का नोटिस भेजा है. 

डीएनए हिंदी: नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald Case) में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को भेजे गए ईडी के नोटिस का कांग्रेस खुलकर विरोध कर रही है. रविवार को कांग्रेस इस मामले में देशभर में प्रेस कांफ्रेंस करेगी. कांग्रेस पहले से ही बीजेपी पर जांच एजेंसियों के गलत इस्तेमाल का आरोप लगा रही है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को 23 जून को पूछताछ के लिए बुलाया है.  

कोरोना संक्रमित हैं सोनिया गांधी 
कांग्रेस अध्यक्ष वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमित हैं. हाल ही में उनकी दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी जिससे उनके ईडी के सामने 13 जून को पेश होने में मुश्किल में आ गई थी और ऐसे में उन्होंने इसके लिए ईडी के अधिकारियों को पत्र लिखकर तीन हफ्ते का समय मांगा था. अब ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए 23 जून को बुलाया है. 

ये भी पढ़ेंः एक वोट ने कैसे बिगाड़ा अजय माकन का खेल, कम वोट पाकर भी निर्दलीय उम्मीदवार ने ऐसे जीता राज्यसभा चुनाव

राहुल 13 जून को होंगे पेश 
राहुल गांधी 13 जून को ईडी के सामने पेश होंगे. राहुल के ईडी के सामने पेश होने की इस घटना को कांग्रेस एक शक्ति प्रदर्शन के रूप में दिखाने की कोशिश कर रही है. इसके  लिए राष्ट्रीय स्तर के सभी नेताओं को 13 जून को दिल्ली में ही मौजूद रहने का आदेश  दिया है. ऐसे में उस दिन कांग्रेस के नेता बड़े स्तर पर मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः भारत की इस स्वदेशी मिसाइल से छूटेंगे चीन-पाकिस्तान के पसीने, रडार को भी दे सकती है चकमा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

.