महाठग सुकेश ने केजरीवाल पर फोड़ा एक और चिट्ठी बम, लिखा 'मैं आप सभी को बेनकाब करूंगा'

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 18, 2022, 04:41 PM IST

गुजरात चुनाव और दिल्ली एमसीडी चुनाव में सत्येंद्र जैन के इलाके में आप की हार को महाठग ने बताया अपनी चिट्ठी का असर. 

डीएनए हिंदी: दिल्ली की मंडोली जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक आम आदमी पार्टी पर एक और लेटर बम फोड़ दिया. सुकेश ने एक ओर लेटर जारी कर जेल मंत्री जैन (Delhi Jail Minister Satyandra Jain) से लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए है. ठग ने आप नेताओं को बेनकाब करने की धमकी दी है. साथ ही उसने लिखा मैं यह किसी के दबाव में नहीं कर रहा हूं, यह सच है. इसलिए आप नेताओं का असली चेहरा सबके सामने लाना चाहता हूं. 

जेल में बंद 200 करोड़ रुपये की ठगी के आरोपी सुकेश ने अपने नए लेटर (Sukesh Chandrashekhar New Letter) में लिखा कि मैं बता दूं कि मैं आप सभी को बेनकाब करूंगा और पीछे नहीं हटूंगा, मैं इस देश को आपका असली चेहरा दिखाकर रहूंगा. यह बहुत ही सही समय है. उसने आगे कहा कि मैं आप को धमकी और प्रस्ताव न भेजने की अपील कर रहा हूं. मुझे रत्ती भर भी दिलचस्पी नहीं है, और मैं किसी भी कानूनी प्रक्रिया को नहीं रोकूंगा। चाहे आप मेरे बारे में कितनी भी कोशिश करें या बात करें, क्योंकि मैं आप का सभी सबूतों का पर्दाफाश करूंगा. महा ठग केजरीवाल जी, सत्येंद्र जी."

पढ़ें-Aiims Cyber Attack के चीन से जुड़ रहे तार, दिल्ली पुलिस ने इंटरपोल से मांगी हैकर्स की जानकारी

भाजपा के दबाव में नहीं 'अपनी मर्जी से चिट्ठियां लिख रहा हूं'

सुकेश ने अपने पत्र में आम आदमी पार्टी को जवाब देते हुए कहा कि मैं भाजपा या अन्य किसी के दबाव में नहीं अपनी मर्जी से पत्र लिख रहा हूं. सुकेश ने अपने पत्र में लिखा कि "चुनाव से पहले दिए गए सभी पत्र और बयान मेरे दिए गए बयानों पर पूरी तरह सही है. ये आपके द्वारा कहे गए फर्जी नहीं हैं."

पढ़ें-त्रिपुरा और मेघालय को पीएम मोदी ने क्या दी सौगातें, 5 पॉइंट्स में जानिए
 

सत्येंद्र जैन की डायरी का किया जिक्र फोन इस्तेमाल का आरोप

सुकेश ने इस चिट्ठी में आरोप लगाया​ कि मुझे जेल में अंदर धमकी दी जा रही है. यहां सत्येंद्र जैन अभी भी फोन इस्तेमाल कर रहा है. उसने जैन की डायरी से लेकर कुछ नंबरों को भी लिखा. उसने लिखा मुझे "इन नंबरों से ऑफर के साथ धमकी भरे कॉल आपके निर्देश पर मेरे परिवार के पास आ रहे हैं? कैसे सत्येंद्रजी अभी भी जेल से अपने मोबाइल का उपयोग कर रहे हैं? या इन कॉलों को करने के लिए उनके नंबर का उपयोग कौन कर रहा है? पहले इस महाठग केजरीवाल जी का जवाब दें?"

पढ़ें-G20 Summit से पहले दिल्ली की सड़कों से हटा दिए जाएंगे भिखारी, जानिए क्या है केजरीवाल का प्लान

अपने बयानों पर कायम है महाठग सुकेश

इससे पहले सुकेश चंद्रशेखर ने तीन सदस्य समिति को बताया कि उन्होंने सत्येंद्र जैन को 60 करोड़ रुपये दिए और तत्कालीन महानिदेशक (कारागार) संदीप गोयल को भी 12.50 करोड़ रुपये का भुगतान किया. सुकेश चंद्रशेखर ने दावा किया कि उन्होंने आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सीट हासिल करने के लिए जैन को 50 करोड़ रुपये कैश और सुरक्षा राशि के रूप में 10 करोड़ रुपये का भुगतान किया था. समिति के सामने गवाही देते हुए, सुकेश ने कथित तौर पर दावा किया कि उसके और सत्येंद्र जैन के बीच सभी व्हाट्सएप चैट थे और वह जांच एजेंसियों को सभी सबूत देने के लिए तैयार था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

conman sukesh chandrashekhar new letter satyandra jain sukesh new letter against aap delhi news arvind kejriwal latest news