Yeti Narasimhanand: गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद के समर्थन में 13 अक्टूबर को हिंदूवादी संगठनों ने कलक्ट्रेट पर महापंचायत का ऐलान किया है. संगठनों ने यह आरोप लगाया कि शुक्रवार रात मंदिर पर उग्र भीड़ ने हमला कर दिया. साथ ही उन्होंने हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.
ये है मामला
बता दें कि 29 सितंबर को यति नरसिंहानंद ने एक कार्यक्रम के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसके बाद से विवाद बढ़ गया. सोमवार को हिंदूवादी संगठन पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचे और यति की रिहाई की मांग करने लगे. प्रदर्शन में हिंदू रक्षा दल, शिवसेना (यूबीटी), बजरंग दल, हिंदू युवा वाहिनी सहित अन्य संगठन शामिल थे. शिवसेना (यूबीटी) के प्रदेश अध्यक्ष महेश आहूजा ने आरोप लगाया कि यति को पुलिस ने हिरासत में लिया है और उनकी स्थिति के बारे में पता नहीं चल पा रहा है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में जीत के बाद BJP ने राहुल गांधी के लिए भिजवाई जलेबी, जानें क्या है पूरा मामला
कौन हैं यति नरसिंहानंद?
यति नरसिंहानंद गाजियाबाद के शिव मंदिर शक्ति धाम डासना के महंत हैं. नरसिंहानंद पूर्व BJP सांसद बीएल शर्मा को अपना गुरु मानते हैं. इतना ही नहीं यति नरसिंहानंद को अखिल भारतीय संत परिषद का राष्ट्रीय संयोजक भी बताया जाता है. इसको लेकर ऐसा कहा जाता है कि यति अपनी पढ़ाई रूस से की है. साथ ही उन्होंने मॉस्को और लंदन समेत कई जगहों पर काम भी कर चुके हैं. ये समाजवादी पार्टी से भी जुड़ चुके हैं. इसके साथ ही वह 'हिन्दू स्वाभिमान' संस्था चलाते हैं. हिंदू युवाओं के साथ-साथ बच्चों को आत्मरक्षा के प्रशिक्षण के लिए यति 'धर्म सेना' का भी गठन कर चुके हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से