जया किशोरी के महंगे बैग को लेकर इस समय पूरे देश में घमासान मचा हुआ है. इसको लेकर जूना अखाड़े के अध्यक्ष महंत प्रेम गिरी महराज का बयान आया है. उन्होंने कहा कि वो एक कथावाचक हैं, उनको वही चीजें का इस्तेमाल करना चाहिए जिस पर कोई उनसे सवाल न कर सके. साथ ही उन्होंने कई सारे अहम मुद्दों पर अपनी बात रखी.
महंत ने क्या सब कहा
कथावाचक जया किशोरी के बैग को लेकर उठे सवाल पर श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के अध्यक्ष महंत प्रेम गिरि महाराज ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि 'जया किशोरी एक कथा वाचक हैं, वह सनातन संस्कृति से जुड़ी बातें मंचों पर करती हैं. इसलिए उनको अपने रहन-सहन के साथ ही जो चीज इस्तेमाल करती हैं, उस पर जरूर ध्यान देना चाहिए. ऐसे किसी भी चीज का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, जिसको लेकर कोई उन पर सवाल उठा सके.'
पटाखों के रोक पर दिया ये बयान
वहीं दीपावली पर पटाखों के रोक लगाने की मांग पर भी श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के अध्यक्ष महंत प्रेमगिरी महाराज ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि 'हमारे त्योहारों पर ऐसे फैसले लेने से पहले सोचने की जरूरत है. दीपावली हमारा ऐसा पर्व है जो खुशियां लेकर आता है, दीपक जलाने और खुशियां मनाने के लिए लोग पटाखे फोड़ते हैं इस पर बैन लगाना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि पर्यावरण को देखते हुए इसमें संशोधन जरूर किया जा सकता है. लेकिन इस पर पूरी तरह से रोक लगाना कहीं से भी सही नहीं है.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.