डीएनए हिंदी: ओडिशा में 2 जून को हादसे का शिकार हुई कोरोमंडल एक्सप्रेस (Coromandel Express) वापसी के लिए तैयार है. रेलवे के मुताबिक, आज यह ट्रेन फिर से दौड़ना शुरू कर देगी. इस हादसे में लगभग तीन सौ लोगों की जान चली गई और एक हजार से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं. सैकड़ों लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है. वहीं लगभग 100 से ज्यादा मृतक ऐसे हैं जिनकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. दूसरी तरफ, अब इस हादसे की जांच सीबीआई कर रही है.
रेलवे के आधिकारिक बयान के मुताबिक, शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस 12841 आज यानी 7 जून से शुरू हो जाएगी. यह ट्रेन अपने तय समय दोपहर 3 बजकर 20 मिनट पर शालीमार से चलेगी. इसके बाद यह ट्रेन नियमित अंतराल पर चलती रहेगी. बता दें कि हादसे के 51 घंटे बाद उस ट्रैक पर ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू कर दिया गया था. सबसे पहले मालगाड़ी गुजारी गई फिर यात्री गाड़ियां भी चालू कर दी गईं.
यह भी पढ़ें- Air India के विमान की रूस में इमरजेंसी लैंडिंग, दिल्ली से अमेरिका के लिए भरी थी उड़ान
2 जून को पलटी थी कोरोमंडल एक्सप्रेस
बता दें कि ओडिशा के बालासोर में बहनागा रेलवे स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई थी. इस हादसे में कोरोमंडल एक्सप्रेस के 10 से 12 कोच पलट गए थे. तीन ट्रेनों के बीच हुए इस हादसे में लगभग 3 सौ लोगों की जान गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, हजार से ज्यादा लोग इस हादसे में घायल हुए हैं. हादसे के बाद ओडिशा में एक दिन के राजकीय शोक का भी ऐलान किया गया था.
यह भी पढ़ें- ओडिशा ट्रेन एक्सीडेंट मामले में CBI का एक्शन शुरू, दर्ज की FIR, रेल अधिकारियों से की पूछताछ
बता दें कि इस मामले में सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है. मंगलवार को ही सीबीआई ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और अधिकारियों से पूछताछ भी शुरू कर दी गई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.