Covid 19: दिल्ली में बढ़ती जा रही कोरोना की रफ्तार, 7 महीने बाद सबसे ज्यादा केस, 14.37 प्रतिशत पहुंचा पॉजिटिविटी रेट

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Apr 02, 2023, 06:25 AM IST

Corona Cases

Corona Cases in Delhi: दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 1216 हो गए हैं. इनमें 717 मरीज होम आइसोलेशन, जबकि 83 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं.

डीएनए हिंदी: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना (Corona) की बढ़ती रफ्तार एक बार फिर लोगों को डराने लगी है. दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस के 416 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद संक्रमण दर 14.37 प्रतिशत पहुंच गई है. जो पिछले सात महीने बाद सबसे अधिक है. इसके बाद राजधानी में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 1216 हो गए हैं. इनमें 717 मरीज होम आइसोलेशन में जबकि 83 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी पर नजर रख रही है और हर प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. केजरीवाल ने कहा कि पिछले चार-पांच दिन में संक्रमण से तीन मरीजों की मौत हुई है और ये लोग पहले से ही किसी अत्यंत गंभीर बीमारी से ग्रसित थे. उन्होंने कहा कि आकलन में पता चला है कि संक्रमित लोगों की मौत अन्य गंभीर बीमारियों के कारण हुई और उनकी मौत का मुख्य कारण कोविड नहीं था, लेकिन इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता. सीएम केजरीवाल ने शुक्रवार को कोविड संबंधी हालात पर एक समीक्षा बैठक की थी. जिसके बाद उन्होंने कहा कि चिंता करने की अभी कोई आवश्यकता नहीं है और शहर की सरकार हर जरूरी कदम उठा रही है.

ये भी पढ़ें- कितना खतरनाक है ओमिक्रोन का पांचवा वेरिएंट, जानें आगे कितना बुरा हो सकता है जनता का हाल

महाराष्ट्र में भी लगातार बढ़ रहे मामले
महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस के 669 मामले दर्ज किए गए, जिससे राज्य की कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81,44,780 हो गई जबकि मरने वालों की संख्या 1,48,441 पर अपरिवर्तित रही. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को कोरोना वायरस के 425 मामले दर्ज किए गए थे, जबकि गुरुवार को 694 मामले दर्ज किए गए थे. उन्होंने बताया कि मुंबई महानगरीय क्षेत्र में 347 मामले दर्ज किए गए. अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 435 मरीजों के ठीक होने के बाद संक्रमण से ऊबरने वालों की संख्या बढ़कर 79,93,015 हो गई, जबकि राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 3,324 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में मृत्यु दर 1.82 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में 9,774 नमूनों की जांच की गई.

ये भी पढ़ें- जेल से निकलते ही सरकार पर जमकर बरसे सिद्धू, बोले- 'एक सिद्धू तो मरवा दिया, दूसरा भी मरवा दो'

देश में 24 घंटे में कोरोना के 2,994 नए मामले
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2994 नए मामले सामने आए. जिसके बाद सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 16354 हो गई. वहीं, शुक्रवार को देश में कोरोना के 3095 मामले सामने आए थे. केंद्र सरकार के निर्देश पर देश के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में 10 से 11 अप्रैल को मॉक ड्रिल की जाएगी. इसमें अस्पतालों, दवाओं के स्टॉक, ऑक्सीजन, इमर्जेंसी की स्थिति में तैयारियों का जायजा लिया जाएगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.