डीएनए हिंदी: देश में एक बार फिर कोविड (Covid-19) संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. कोरोना वायरस के नए मामलों में अचानक 23.4 फीसदी इजाफा हुआ है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 12249 नए मामले सामने आए हैं.
Diabetes Diet: डायिबिटीज मरीज क्या खाएं, कब खाएं-कैसे करें इस बीमारी को कंट्रोल
23.4 फीसदी बढ़े केस
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) के नए मामलों में 23.4 फीसदी का उछाल आया है. पिछले 24 घंटे में देशभर में 12249 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि इससे पहले 21 जून को जारी आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे में 9 हजार 923 नए मामले सामने आए थे.
Diabetes से जुड़ी ये खबर जरूर पढ़ें
कितने हैं Coronavirus के एक्टिव केस?
कोविड-19 के नए मामलों में उछाल के साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है और देश में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 81687 हो गई है. देशभर में 4 करोड़ 27 लाख 25 हजार 55 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं, जबकि महामारी की वजह से 5 लाख 24 हजार 903 लोगों की मौत हो चुकी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.