डीएनए हिंदी: देश में कोविड (Covid-19) संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर बेलगाम होती नजर आ रही है. 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) से कुल 18,829 लोग संक्रमित हुए हैं. कुल 39 लोगों ने संक्रमण के बाद जान गंवा दी. देश में कोविड के एक्टिव मामलों की संख्या 1,04,555 हो गई है. कोविड की डेली पॉजिटिविटी रेट (Covid Positivity rate) 4.16 प्रतिशत तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 13,827 मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. अब तक देश में कोविड से मरने वाले लोगों का कुल आंकड़ा 5,25,116 पार कर गया है. देश में महज 24 घंटे में 4,000 से ज्यादा केस सामने आए हैं. भारत समेत दुनिया के 100 से ज्यादा देशों में कोविड के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं.
कितना खतरनाक है Omicron का BA.5 वेरिएंट, क्यों है अलर्ट रहने की जरूरत?
बुधवार को भी हुई थी 30 लोगों की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को भारत में 14,506 कोविड केस सामने आए थे. बुधवार को ही कुल 30 लोगों ने संक्रमण की वजह से जान गंवा दी थी. देश में कोविड की रिकवरी रेट 98.46 फीसदी तक पहुंच गई है.
Alzheimer Disease: कोरोना के बाद से लोगों में बढ़ी भूलने की बीमारी, जानिए इसके बारे में सब कुछ
BA.5 का भी बढ़ रहा है खतरा
ओमिक्रोन के नए सब वेरिएंट BA.5 के केस भी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सामने आए हैं. दिल्ली में कुछ लोग BA.5 से संक्रमित हुए हैं. ओमिक्रोन का यह वेरिएंट बेहद तेजी से फैलता है. साल की शुरुआत में ही कुछ हिस्सों में इस वेरिएंट ने चिंता बढ़ा दी थी. इस वेरिएंट की प्रतिरोधक क्षमता दूसरे वेरिएंट की तुलना में ज्यादा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.