डीएनए हिंदी: देश में कोविड संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर बेलगाम हो गई है. देश में करीब 4 महीने बाद यह पहली बार है जब एक ही दिन में कोविड के 800 से ज्यादा केस सामने आए हैं. एक दिन में करीब 843 लोग कोविड संक्रमित हुए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक देश में कुल 4,46,94,349 लोग कोविड संक्रमित हो चुके हैं. शनिवार सुबह जारी आंकड़ों की तस्वीर अब डरा रही है. अगर ऐसे ही केस बढ़ते रहे तो कोविड की नई लहर आनी तय है.
यह भी पढ़ें- बिहार पुलिस की दबिश का डर, यूट्यूबर मनीष कश्यप ने थाने में किया सरेंडर
बीते 24 घंटे में झारखंड और महाराष्ट्र से संक्रमण से एक-एक, जबकि केरल से दो लोगों की मौत की जानकारी मिली है. इससे मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,30,799 पर पहुंच गई है.
इसे भी पढ़ें- महाराष्ट्र में नहीं लग पाएगा बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री का दरबार? आयोजकों को भेजा गया नोटिस
केंद्र सरकार ने 6 राज्यों को लिखी चिट्ठी
केंद्र सरकार ने 6 राज्यों को पत्र लिखकर कहा है कि वे वायरल संक्रमण में अचानक हो रहे इजाफे को कम करें. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने बुधवार को महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक को पत्र लिखकर परीक्षण, उपचार, ट्रैकिंग और टीकाकरण पर जोर देने का निर्देश दिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.