Coronavirus Outbreak India: स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यों  को दिया कोरोना को हराने का मंत्र, जानिए उनका 5 स्टेप्स फॉर्मूला

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 23, 2022, 06:34 PM IST

Mansukh Mandaviya Corona Review Meeting: केंद्र ने राज्यों को रैंडम टेस्टिंग बढ़ाने और अस्पतालों में कोरोना इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार रखने को कहा है.

डीएनए हिंदी: Coronavirus News India- चीन समेत कई देशों में तेजी से बढ़ रहे कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए मामलों के मद्देनजर भारत में भी अलर्ट है. केंद्र सरकार लगातार हालात और तैयारियों की समीक्षा कर रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने शुक्रवार को राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक कर उनकी तैयारियों की समीक्षा की. साथ ही उन्हें कोरोना की लहर (Covid-19 Wave) को लेकर अलर्ट भी किया. मांडविया ने राज्यों को कोरोना से निपटने का एक पांच स्टेप्स फॉर्मूला भी दिया, जिसमें टेस्टिंग से लेकर ट्रीटमेंट तक पर जोर दिया गया है. 

पढ़ें- Covid Update: चीन में कोरोना संकट का भारत में असर, जानें किस राज्य ने लगाए क्या-क्या प्रतिबंध?

राज्यों को यह कहा गया मीटिंग में

ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक की. बैठक में केंद्र और राज्यों के बीच इस बार भी कोरोना से निपटने के लिए वैसी ही तालमेल की भावना बनाने की अपील की, जैसी इससे पहली लहरों के दौरान दिखी थी. उन्होंने राज्यों को कोविड-19 (Covid-19) को लेकर पूरी तरह अलर्ट पर रहने और प्रबंधन से जुड़ी सारी तैयारियां पूरी कर लेने की सलाह दी. 

पढ़ें- Nasal Vaccine: अब बूस्टर डोज के रूप में आया नया ऑप्श7न, टीका नहीं, नाक के जरिए की जाएगी स्प्रे

यह दिया 5 स्टेप्स फॉर्मूला

स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने राज्यों को एक 5 स्टेप्स फॉर्मूला दिया, जिसमें टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-वैक्सीनेट और कोविड बिहेवियर प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने की सलाह दी. साथ ही उन्होंने सभी राज्यों को अपना सर्विलांस सिस्टम मजबूत करने, कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने व अस्पतालों में कोविड मैनेजमेंट से जुड़ा सारा इंफ्रास्ट्रक्चर पर्याप्त संख्या में तैयार कर लेने की भी सलाह दी है.

पढ़ें- Covid-19: भारत में बेअसर होगा कोविड-19 का BF.7 वेरिएंट, क्यों कह रहे हैं एक्सपर्ट्स, समझिए

पीएम मोदी ने की थी कल मीटिंग

इससे पहले बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मीटिंग की थी. इस मीटिंग में लोगों को मास्क लगाकर घूमने और विदेशों से आने वाले यात्रियों में से 2% की रैंडम टेस्टिंग करने के निर्देश जारी किए गए थे. साथ ही सभी राज्यों को अपने यहां बूस्टर डोज लेने वालों की संख्या बढ़ाने को भी कहा था. प्रधानमंत्री मोदी जल्द ही राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ भी इस मुद्दे पर मीटिंग करेंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

coronavirus in india covid-19 cases in india corona cases in india