Covid-19: ऑक्सीजन सप्लाई का फिर ना खड़ा हो जाए संकट, बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच केंद्र की राज्य सरकारों को चिट्ठी

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 24, 2022, 02:05 PM IST

Coronavirus: केंद्र सरकार ने एयरपोर्ट पर चीन समेत चार देशों से आने वाले यात्रियों की आरटी पीसीआर जांच (RT-PCR Test) को अनिवार्य कर दिया गया है. 

डीएनए हिंदीः चीन में कोरोना (Corona Virus) के बढ़ते संक्रमण के बाद केंद्र सरकार पूरी तरह अलर्ट मोड में है. प्रधानमंत्री (PM Narendra Modi) और स्वास्थ्य मंत्री की बैठक के बाद कोरोना को लेकर एडवायजरी (Covid Advisory) जारी की गई है. एयरपोर्ट पर चीन समेत चार देशों से आने वाले यात्रियों की आरटी पीसीआर जांच (RT-PCR Test) को अनिवार्य कर दिया गया है. वहीं अब केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों को चिट्ठी लिखकर अलर्ट किया है कि अपने-अपने राज्यों में ऑक्सीजन प्लांट की सप्लाई सुनिश्चित करें. उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि वो अपने राज्यों में ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Shortage) चेक करें कि वह सभी फंक्शनल हों और उनकी मॉक ड्रिल समय समय पर शुरू कर दें.
 
सभी राज्यों को लिखी चिट्ठी 
केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए निर्देशों में कहा गया है कि राज्य स्तर पर ऑक्सीजन कंट्रोल रूम को फिर से सक्रिय किया जाए और ऑक्सीजन से संबंधित मुद्दों और चुनौतियों को त्वरित समाधान किया जाए. स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को यह भी कहा कि वो ऑक्सीजन सिलेंडर सही तरीके से काम कर रहे हों और पर्याप्त मात्रा में हों यह भी सुनिश्चित करें. अस्पतालों में वेंटीलेटर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर काम करने वाली हालत में चालू हों इनकी भी चेकिंग कर लें. ऑक्सीजन की सप्लाई राज्यों के स्तर पर कोऑर्डिनेट होनी चाहिए. चिट्ठी में कहा गया है कि ऑक्सीजन सिलिंडर, बैकअप स्टॉक मेंटेन रहे और इस पूरी प्रक्रिया के लिए कंट्रोल रूम और पोर्टल पर पूर्ण जानकारी उपलब्ध होनी चाहिए. 

 
जारी की ये गाइडलाइन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने कहा कि चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, हांकांग और बैंकॉक से आने वाले यात्रियों का  RT-PCR टेस्ट अनिवार्य होगा. इतना ही नहीं, कोरोना लक्षण मिलने पर यात्री को क्वारंटाइन भी किया जाएगा. मनसुख मंडाविया ने कहा कि हम विमानन मंत्रालय से बात करके जल्द ही इसको लेकर आदेश जारी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि भारत आने वाले यात्रियों में जिन्हें फीवर होगा या कोविड टेस्ट पॉजिटिव पाया जाएगा उन्हें क्वारंटाइन करने के लिए आदेश दिया जाएगा.  

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.