डीएनए हिंदीः देश में कोरोना (Corona Virus) के मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिला है. पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 के नए मामलों में 40 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. इस दौरान 5,233 नए केस सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 7 मरीजों की मौत हो गई.
कोरोना के नए मामलों में 40 फीसदी उछाल
इससे पहले मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3714 मामले सामने आए थे. देश में रविवार (5 जून) को 4,270 कोविड मामले दर्ज किए गए थे और सोमवार (6 जून) को यह संख्या बढ़कर 4,518 हो गई.फिलहाल भारत में कोरोना के एक्टिव केस 28,857 हैं. पिछले 24 घंटे में 1881 एक्टिव केस बढ़ गए हैं. जिन राज्यों में कोविड केस सबसे ज्यादा सामने आ रहे हैं उसमें महाराष्ट्र (1881 नए केस), केरल (1494), दिल्ली (450), कर्नाटक (348) और हरियाणा (227) का नाम शामिल है.
ये भी पढ़ेंः क्या है Tour of Duty? तीनों सेनाओं में खुलेंगे भर्ती के रास्ते, PM मोदी आज करेंगे ऐलान
मुंबई में लगातार बढ़ रहे मामले
कोरोना वायरस को लेकर महाराष्ट्र में चिंता बढ़ती जा रही है. सबसे ज्यादा हालात मुंबई के खराब हो रहे हैं. बीते 24 घंटे के अंदर मुंबई में कोविड -19 के मरीज 80 फीसदी से अधिक बढ़ गए हैं. मुंबई में सोमवार को 676 कोविड मामले आए थे वह मंगलवार को बढ़कर 1,242 हो गए. 29 जनवरी को मुंबई में 1,411 मामले दर्ज किए गए जो पिछले पांच महीनों में आए कोविड केसेस में बसे ज्यादा थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.