Covid 19: अमेरिका के बाद इस देश में मिला सबसे ज्यादा तबाही मचाने वाला वेरिएंट, जानें कितना है खतरनाक  

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 09, 2023, 01:31 PM IST

Corona Virus

Covid 19 XBB.1.5 variant: साउथ अफ्रीका में इस वेरिएंट का पहला मामला सामने आया है. इस वेरिएंट को काफी खतरनाक बताया जा रहा है.  

डीएनए हिंदीः अमेरिका में कहर मचाने वाले कोरोना के सबसे खतरनाक वेरिएंट का मामला साउथ अफ्रीका में भी सामने आया है. इस वेरिएंट को सबसे खतरनाक बताया जा रहा है. XBB.1.5 'क्रैकेन वेरिएंट' नाम का यह वायरस काफी तेजी से फैसला है. यह वेरिएंट अमेरिका और जापान में कहर बरपा चुका है. इस वेरिएंट को ओमिक्रॉन का सब वेरिएंट बताया जा रहा है.   

क्या है चुनौती?
इस वेरिएंट के लक्षण कोरोना के अन्य वेरिएंट के जैसे ही हैं. ऐसे में सिर्फ लक्षण को देखकर इसका पता लगाना काफी मुश्किल है. इस वेरिएंट का पता जीनोम सीक्वेंसिंग के जरिए ही लगाया जा सकता है. डब्ल्यूएचओ के मुताबिक कोरोना का ये वेरिएंट दुनियाभर के 29 देशों तक पहुंच चुका है. अमेरिका में ये वेरिएंट तबाही का सबसे बड़ा कारण बताया जा रहा है.  

चीन की हालत लगातार हो रही बदतर
चीन में कोरोना महामारी से हालात बेहद खराब हैं. चीन के जनसंख्या के मामले में तीसरे सबसे बड़े प्रांत हेनान में 90 फीसदी लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. सेंट्रल हेनान प्रांत के डायरेक्टर ऑफ हेल्थ कमीशन कान कुआनचेंग ने बताया कि 6 जनवरी 2023 तक उनके राज्य की 89.0 फीसदी जनता कोरोना की चपेट में आ चुकी है. चीन के हेनान प्रांत की जनसंख्या करीब 99 मिलियन है. ऐसे में आंकड़ों की बात करें तो 99 मिलियन में से 88 मिलियन लोग अभी तक कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.