डीएनए हिंदी: देश में कोरोना की चौथी लहर का खतरा एक बार फिर जोर पकड़ रहा है. कोरोना संक्रमण के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में दर्ज हुए मामलों की संख्या 8 हजार की संख्या को पार कर चुकी है. ये मामले शुक्रवार को सामने आए मामलों की तुलना में 9.8% ज्यादा हैं. कोरोना संक्रमण के मामलों में यह वृद्धि मार्च के बाद सबसे ज्यादा है.
बीते 24 घंटे में दर्ज हुए 8,329 मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों की मानें तो बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 8,329 नए मामले दर्ज हुए हैं. इससे पहले शुक्रवार को 7,584 मामले सामने आए थे. एक ही दिन में 745 मामलों की बढ़ोतरी हुई है. इसी के साथ अब सक्रिय मामलों की संख्या भी बढ़कर 40,370 हो गई है.
ये भी पढ़ें- Covid 19: महाराष्ट्र में कोरोना की खतरनाक रफ्तार, 24 घंटे में 3,081 नए मामले, मुंबई में 2,000 केस
10 लोगों की मौत
24 घंटे के आंकड़ों को देखें तो इस दौरान कोरोना संक्रमण से होने वाली मौत के आंकड़ों में कमी दर्ज की गई है. शुक्रवार को जहां 24 घंटे के भीतर 24 लोगों की कोरोना से जान गई थी, वहीं शनिवार को 10 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत के मामले सामने आए हैं. इस दौरान 4,216 लोग ठीक होकर घर भी लौटे हैं.
महाराष्ट्र में बढ़ रहा है खतरा
वहीं महाराष्ट्र में कोरोना का प्रकोप फिर से बढ़ता जा रहा है. राज्य में शुक्रवार को महामारी के 3,081 नए मामले सामने सामने आए थे. चौकाने वाली बात यह है कि अकेले राजधानी मुंबई में कोरोना में 1956 केस दर्ज हुए हैं. हालांकि इस दौरान किसी मरीज की मौत की रिपोर्ट नहीं आई. राज्य में फिलहाल 13,329 मरीज उपचाराधीन हैं. मुंबई में फिलहाल एक्टिव मामलों की संख्या 9,000 के पार हो गई है.
ये भी पढ़ें: Sidhu Moose Wala के अंतिम संस्कार में पिता ने उतार दी पगड़ी, भावनाओं का उमड़ा ज्वार, देखें PHOTOS
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.