Covid-19: एक दिन में बढ़े 4 हजार से ज्यादा सक्रिय मामले, दिल्ली-मुंबई में डरा रही संक्रमण की रफ्तार

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 12, 2022, 10:17 AM IST

देश से टला नहीं है कोविड संकट. (फाइल फोटो-PTI)

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों की मानें तो बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 8,582 नए मामले दर्ज हुए हैं.

डीएनए हिंदी: देश में हर तरफ कोरोना की चौथी लहर को लेकर डर का माहौल है. एक बार फिर देश भर में कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़ने लगे हैं. बीते 24 घंटे में दर्ज हुए मामलों की संख्या आज साढ़े आठ हजार को भी पार कर चुकी है. यह वृद्धि मार्च के बाद सबसे ज्यादा है.

बढ़ गए कुल सक्रिय मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों की मानें तो बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 8,582 नए मामले दर्ज हुए हैं. इससे पहले शनिवार को यह संख्या 8,329 थी. एक ही दिन में 253 मामले जुड़ गए हैं. इसी के साथ अब सक्रिय मामलों की संख्या भी बढ़कर 44,513 हो गई है. कल तक सक्रिय मामले 40, 370 ही थे.

ये भी पढ़ें- Cristiano Ronaldo पर लगा रेप का केस खारिज, सिविल जज ने सुनाया फैसला

4 लोगों की मौत
24 घंटे के आंकड़ों को देखें तो इस दौरान कोरोना संक्रमण से होने वाली मौत के आंकड़ों में काफी कमी दर्ज की गई है. शनिवार को सामने आए मामलों में जहां 24 घंटे के भीतर 10 लोगों की कोरोना से जान गई थी, वहीं रविवार को सामने आए मामलों में 4 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत का मामला सामने आया है.इस दौरान 4,435 लोग ठीक होकर घर भी लौटे हैं. 

दिल्ली-महाराष्ट्र में खतरा
दिल्ली में भी शनिवार को 795 नए मामले सामने आए थे. दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार इस दौरान 556 लोगों की रिकवरी भी हुई है और कोरोना संक्रमण से मौत का एक भी मामला सामने नहीं आया है. वहीं अकेले मुंबई में शनिवार को कोरोना के 1,745 मामले दर्ज हुए थे. इसी के साथ एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत का मामला भी सामने आया था. 

ये भी पढ़ें- Nupur Sharma controversy: मुंबई पुलिस ने भेजा समन, 25 जून को दर्ज होगा नूपुर का बयान

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.