डीएनए हिंदी: आज देश में लगातार तीसरे दिन कोरोना के 8 हजार से ज्यादा केस दर्ज हुए हैं. ऐसे में कोरोना की चौथी लहर का खतरा एक बार फिर जोर पकड़ता दिख रहा है. बीते 24 घंटे में दर्ज हुए मामलों की संख्या 8,084 है.इससे पहले रविवार को भी कोरोना के 8,582 नए मामले दर्ज हुए थे.वहीं शनिवार को सामने आई रिपोर्ट में कोरोना के 8,329 मामले सामने आए थे. अब यह लगातार तीसरा दिन है, जब कोरोना के 8 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज हुए हैं.
सक्रिय मामले हुए 47,995
इसी के साथ अब सक्रिय मामलों की संख्या भी बढ़कर 47,995 हो गई है. बीते दो दिनों से तुलना करें तो इस आंकड़े में काफी वृद्धि दर्ज हुई है. रविवार को जहां देश में कुल सक्रिय मामले 44,513 थे, वहीं शनिवार को कुल सक्रिय मामलों की संख्या 40, 370 थी. ऐसे में हर रोज 3-4 हजार सक्रिय मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं.
10 लोगों की मौत
24 घंटे के आंकड़ों को देखें तो इस दौरान कोरोना संक्रमण से होने वाली मौत के आंकड़े एक बार फिर बढ़ गए हैं. रविवार को जहां कोरोना संक्रमण से मौत के सिर्फ 4 मामले सामने आए थे, वहीं बीते 24 घंटे में यह आंकड़ा एक बार फिर 10 पर पहुंच गया है. फिलहाल डेली पॉजिटिविटी रेट 3.24% है.
दिल्ली में सक्रिय मामले 2,442
राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 735 नए मामले सामने आ चुके हैं. इस दौरान कोरोना (Covid-19) से तीन मरीजों की मौत हो गई है. दिल्ली में अब पॉजिटिवटी रेट 4 प्रतिशत से अधिक हो गया है. अब राजधानी में कुल 2,442 सक्रिय मामले हैं. इसमें से 94 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि अन्य मरीज होम आइसोलेशन में हैं.
ये भी पढ़ें- Punjab: पूर्व CM प्रकाश सिंह बादल की तबीयत बिगड़ी, सीने में दर्द की शिकायत, अस्पताल में भर्ती
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.