Covid Update: देश में सक्रिय मामले 90 हजार के पार, बीते 24 घंटे में 20 की मौत

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 25, 2022, 11:06 AM IST

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के कुल 15,940 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा इस अवधि में कोविड की वजह से 20 लोगों ने जान भी गंवाई जिससे कोरोना संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,24,974 हो गई है.

डीएनए हिंदी: कोरोना वायरस (Coronavirus) का खतरा एक बार फिर बढ़ने लगा है. देश के कई राज्यों में कोरोना की डरावनी रफ्तार देखने को मिल रही है. बीते 24 घंटों में देशभर में कोरोना से संक्रमण के 15 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. नए मामलों में आई तेजी के साथ ही देश में अब एक्टिव केस की तादाद बढ़कर 92 हजार के करीब पहुंच गई है.

ताजा जानकारी के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के कुल 15,940 नए मामले सामने आए जो कल की तुलना में 8.1% कम हैं. इसके अलावा इस अवधि में कोविड की वजह से 20 लोगों ने जान भी गंवाई जिससे कोरोना संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,24,974 हो गई है. 

ये भी पढ़ें- Mayawati का ऐलान- राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए कैंडिडेट द्रौपदी मुर्मू के लिए वोट करेगी बसपा

देश में कोरोना के नए मरीजों के मिलने के बाद एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 91 हजार 779 हो गई है.  जिन पांच राज्यों में कोरोना के केस दर्ज किए गए हैं, उनमें 4,205 मामले महाराष्ट्र से हैं. इसके बाद केरल से 3,981 मामले, दिल्ली से 1,447 मामले, तमिलनाडु से 1,359 मामले और कर्नाटक से 816 मामले सामने आए हैं. 

उधर, देश में कोरोना का रिकवरी रेट अब 98.58 फीसदी हो गया है. पिछले 24 घंटों में कुल 12,425 मरीज ठीक हुए हैं. इसके साथ ही अब तक देश भर में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 4,27,61,481 हो गई है. 

ये भी पढ़ें- Kidney Disease : दिखने लगे ये 7 लक्षण तो समझें कमजोर हो रही है आपकी किडनी

बात अगर टीकाकरण की करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में 15,73,341 लोगों को वैक्सीन लगाई गई और कुल 3,63,103 नमूनों की जांच की गई. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.