डीएनए हिंदी: देश में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच सोमवार को केंद्र सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट की कोवोवैक्स (Covovax) टीके को हेटेरोलॉगस बूस्टर खुराक के तौर पर कोविन पोर्टल में शामिल करने की अनुमति दे दी है. सीरम इंस्टीट्यूट के CEO अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने बताया कि कोवोवैक्स बूस्टर डोज कोविन पर उपलब्ध है. उन्होंने दावा किया है कि यह वैक्सीन कोरोना के सब वैरिएंट के खिलाफ असरदार है. Covovax अमेरिका और यूरोप में भी बूस्टर के तौर पर लगाई जा रही है.
पूनावाला ने कहा कि देश में ओमिक्रॉन XBB और इसके वैरिएंट के साथ कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यह बुजर्गों के लिए गंभीर हो सकता है. मैं बुजुर्गों को सलाह दूंगा कि वह घर से निकलने से पहले मास्क पहनें और कोवोवैक्स बूस्टर डोज लगवाएं. यह अब COWIN पोर्टल पर उपलब्ध है. यह वैक्सीन सभी कोविड वैरिएंट के खिलाफ असरदार है और अमेरिका-यूरोप में स्वीकृत है.
Covovax Booster Dose की कीमत
कोरोवैक्स बूस्टर डोज की कीमत 225 रुपये प्रति खुराक रखी गई है. इसके कीमत में GST से अलग से लगेगा. सरकार ने इस वैक्सीन को हेटेरोलॉगस बूस्टर खुराक के तौर पर मंजूरी दी है. हेटेरोलॉगस बूस्टर का मतलब है कि किसी व्यक्ति ने पहले कोई टीका लगवाया हो तो उसे बूस्टर खुराक के तौर पर किसी अन्य कंपनी का टीका लगाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- गांव के बच्चे क्यों हो रहे शहरी बच्चों से लंबे, ये स्टडी पढ़कर खुल जाएंगे दिमाग के पुर्जे
WHO ने दी 4 डोज की सलाह
बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) हाल ही में कहा था कि छोटे बच्चों को बूस्टर डोज की विशेष जरूरत नहीं है, लेकिन बीमार, बुजुर्ग और कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों के लिए चौथी बूस्टर डोज देने के बारे में सोचना चाहिए. हालांकि, भारत में अभी केवल तीन ही बूस्टर डोज की व्यवस्था है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.