झारखंड में CPM नेता सुभाष मुंडा की गोली मारकर हत्या, बाइक पर आए थे हमलावर

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 26, 2023, 10:49 PM IST

firing

Jharkhand News: पुलिस ने बताया कि सीपीएम नेता सुभाष मुंडा पर सात राउंड फायरिंग की गई थी. अस्पताल में इलाज के दौरन उनकी मौत हो गई.

डीएनए हिंदी: झारखंड की राजधानी रांची में बुधवार शाम उस वक्त सनसनी फेल गई जब CMI (M) नेता सुभाष मुंडा की गोली मारकर हत्या कर दी. अज्ञात हमलावर बाइक पर बैठकर आए थे. मुंडा पर जिस समय हमला हुआ वह अपने दफ्तर में बैठे थे. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत फेल गई है. पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है. वहीं गोलीबारी से एक बार फिर झारखंड की कानून व्यवस्था को लेकर हेमंत सोरेन सरकार पर सवाल उठने लगे हैं. बीजेपी ने इस मामले में सरकार पर निशाना साधा है.

जानकारी के मुताबिक, सुभाष मुंडा के दफ्तर में घुसकर बदमाशों ने गोली मारी. मुंडा पर 7 राउंड फायरिंग की गई थी. गंभीर हालत में उन्हें रांची के राजेंद्र इस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि हमलावर गोली मारकर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें- PM मोदी को पहले ही पता था कि 2023 में आएगा अविश्वास प्रस्ताव?

बीजेपी ने सरकार पर साधा निशाना
बीजेपी नेता बाबू लाला मरांडी ने ट्वीट किया, 'एक तरफ एक्सीडेंटल राजकुमार कानून व्यवस्था को बहाल करने के लिए पुलिस के अधिकारियों को चेतावनी दे रहे हैं और दूसरी ओर राजधानी रांची के अति व्यस्त इलाके दलादली चौक में अपराधी कम्युनिस्ट पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ चुके सुभाष मुंडा की सरेआम गोली मारकर हत्या कर देते हैं.'

ये भी पढ़ें- Coal Scam: पूर्व सांसद विजय दर्डा और उनके बेटे को 4 साल की सजा

मरांडी ने आगे लिखा, 'यही है राजधानी रांची और पूरे झारखंड की कानून व्यवस्था की असलियत. जब तक घूसखोर पुलिस पदाधिकारियों को हटाकर तेजतर्रार अफसरों की नियुक्ति नहीं होगी तब तक विधि व्यवस्था सुधरेगी नहीं।जब पुलिस का ध्यान अवैध खनन और राजनीतिक आकाओं के ग़लत और पूर्वाग्रह पूर्ण हुक्म की तामील करने में होगा तो विधि व्यवस्था की कौन पूछता है?'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.