डीएनए हिंदी: Carreer In Security Force- यदि आप देश की सेवा करने के लिए किसी सुरक्षाबल में भर्ती होना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. कश्मीर में भारतीय सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आतंकियों को पछाड़ने से लेकर झारखंड-छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के छक्के छुड़ाने वाली CRPF में भर्तियां खुल गई हैं. केंद्रीय अतिरिक्त पुलिस बल (CRPF) में 1458 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 4 जनवरी, 2023 से शुरू होंगे. आवेदन भरने की आखिरी तारीख 25 जनवरी, 2023 तय की गई है. आइए जानते हैं किन पदों पर भर्ती निकली है और कैसे आवेदन करना है.
पढ़ें- Rajasthan News: बाड़मेर में पाकिस्तान बॉर्डर पर हिंदू ग्रंथ जलाया, पैरों तले रौंदा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
ASI से हेड कॉन्सटेबल तक का पद
सीआरपीएफ ने 1458 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. ये पद असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनो) और हेड कॉन्सटेबल (मिनिस्ट्रियल) के हैं. भर्ती के लिए निकले नोटिफिकेशन के मुताबिक, 143 पदों पर ASI (स्टेनो) की भर्ती की जाएगी, जबकि बाकी बचे 1,315 पदों पर हेड कॉन्सटेबल (मिनिस्ट्रियल) के लिए भर्ती होगी. ASI (स्टेनो) पद के लिए पे-ग्रेड 05 के तहत 29,200 से 92,300 रुपये तक का वेतनमान तय किया गया है, जबकि हेड कॉन्सटेबल पद पर पे-ग्रेड 04 के तहत 25,500 से 81,100 रुपये का वेतनमान रहेगा.
Pakistan Viral Video: 'बैठ जाओ, खाना जल्दी मिलेगा', भाषण के बीच में पाकिस्तानी PM को क्यों कहना पड़ा ऐसा
इस वेबसाइट पर होगा आवेदन, यह है योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले युवाओं को सीआरपीएफ की ऑफिशियल वेबसाइट crpf.gov.in पर जाकर अपना आवेदन ऑनलाइन ही भरना होगा. आवेदन 4 जनवरी से शुरू होंगे और 25 जनवरी तक चलेंगे. आवेदन करने के इच्छुक युवाओं की उम्र 25 जनवरी, 2023 को कम से कम 18 साल और अधिकतम 25 साल होनी चाहिए. उम्मीदवार को केंद्र या राज्य सरकारों द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम इंटरमीडिएट या उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. भर्ती के बारे में और ज्यादा जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद हासिल की जा सकती है.
Leopard Attack Video: तारों की बाउंड्री कूदकर वैन पर झपटा तेंदुआ, 13 घायल, असम का यह वीडियो उड़ा देगा होश
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.