Digital Arrest: दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग इंजीनियर को साइबर अपराधियों ने अपनी ठगी का शिकार बना लिया है. ठगों ने पहले उन्हें 'डिजिटल अरेस्ट' की धमकी दी और फिर 10 करोड़ 30 लाख रुपये से ज्यादा की रकम उनकी बैंक अकाउंट्स से अपने बैंक में ट्रांसफर करवा ली. ठगों ने बुजुर्ग से कहा कि उनके नाम पर ताइवान से प्रतिबंधित दवाइयां आई हैं, जिससे वह घबरा गए और बाद में पुलिस बनकर ठगों ने उन्हें डराकर उनके सारे पैसे ले लिए.
ठगों ने पहले दी धमकी
साइबर अपराधियों ने 8 घंटे तक बुजुर्ग को वीडियो कॉल के जरिए डराए रखा और उनके परिवार को भी फंसाने की धमकी दी. जब तक बुजुर्ग को समझ आता, तब तक उन्होंने कई अलग-अलग अकाउंट्स में पैसे ट्रांसफर कर दिए थे. बाद में जब उन्हें ठगी का एहसास हुआ, तो उन्होंने पुलिस से मदद मांगी.
ये भी पढ़ें- MP: कौन हैं प्लंबर वारिस खान? जिनकी बहादुरी को CM मोहन यादव ने किया सलाम, देखें Video
इतने लाख रुपये पुलिस ने किए फ्रिज
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और 60 लाख रुपए की रकम को फ्रीज कर लिया है. बाकी रकम की ट्रेसिंग चल रही है. यह मामला साइबर अपराधों के बढ़ते खतरे को और गंभीर बना रहा है, खासकर बुजुर्गों के लिए, जो ऐसी धोखाधड़ी के प्रति ज्यादा संवेदनशील होते हैं. पुलिस और साइबर टीम मामले की गहनता से जांच कर रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.