Biparjoy Cyclone: खाली करवाए जा रहे इलाके, ट्रेनें कैंसल, 5 प्वाइंट में जानिए अब तक क्या-क्या हुआ

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 13, 2023, 09:24 AM IST

Biparjoy Cyclone

Biparjoy Update: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय धीरे-धीरे गुजरात के तट की ओर बढ़ रहा है. तटीय इलाकों में ऊंची-ऊंची लहरें भी देखी जा रही हैं.

डीएनए हिंदी: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय धीरे-धीरे गुजरात के तट पर पहुंचने लगा है. तूफान से होने वाले नुकसान की आशंकाओं को देखते हुए तटीय इलाकों से लोगों को निकला जा रहा है. कई दर्जन रेलगाड़ियां कैंसल की गई हैं. इसके अलावा मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया गया है और मछुआरों को समुद्र में जाने से रोका गया है. भारत के अलावा पाकिस्तान में भी तटीय इलाकों से हजारों लोगों को निकाला जा रहा है ताकि तूफान से किसी की जान को नुकसान न पहुंचे. वहीं, गुजरात के हाल जानने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से बात की है.

मौसम विभाग का अनुमान है कि बिपरजॉय तूफान 15 जून यानी गुरुवार को अपने चरम पर होगा. इस दौरान यह तटीय इलाकों में भारी बारिश के साथ भयंकर तबाही मचा सकता है. इसी को देखते हुए एनडीआरएफ समेत तमाम विभागों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. यह सबसे ज्यादा नुकसान गुजरात के कच्छ, सौराष्ट्र, द्वारका और पाकिस्तान के कुछ इलाकों में पहुंचा सकता है.

यह भी पढ़ें- गंभीर चक्रवात में बदला Biparjoy, समुद्र में उठ रही लहरें, रेलवे ने 67 ट्रेनें की कैंसिल, देखें पूरी लिस्ट

अब तक क्या-क्या हुआ...

यह भी पढ़ें- खतरनाक हुआ Cyclone Biparjoy, 145 KM की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, PM मोदी ने की समीक्षा बैठक

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Biparjoy Cyclone Cyclone Biparjoy cyclone biparjoy update