Cyclone Dana: चक्रवाती तूफान 'दाना' की तबाही का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. इसके खतरे को देखते हुए पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कई जिलों में हाई अलर्ट जारी किया गया है. ये तूफान तेजी से धरती की तरफ बढ़ रहा है. इस तूफान के खतरे को देखते हुए भारतीय रेलवे ने 300 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसल कर दिया है.
इतना ही नहीं सरकार ने यहां के संवेदनशील इलाकों शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का फैसला किया है, क्योंकि चक्रवात दाना 25 अक्टूबर के शुरुआती घंटों में 100-110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ तटों को पार कर सकता है.
एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें रद्द
गंभीर चक्रवाती तूफान को देखते हुए दक्षिण पूर्वी रेलवे डिवीजन ने 150 से अधिक एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें रद्द कर दी हैं. रद्द की गई ट्रेनों में हावड़ा-सिकंदराबाद फलकनुमा एक्सप्रेस, कामाख्या-यशवंतपुर एसी एक्सप्रेस, हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस, हावड़ा-भुवनेश्वर शताब्दी एक्सप्रेस और हावड़ा-यशवंतपुर एक्सप्रेस शामिल हैं.
कई ट्रेनें रहेगी रात 8 बजे तक स्थगित
ईस्ट कोस्ट रेलवे ने भी हावड़ा-सिकंदराबाद, शालीमार पुरी, कामाख्या-बैंगलोर, नई दिल्ली-भुवनेश्वर, खड़गपुर-विल्लुपुरम, हावड़ा-भुवनेश्वर, शालीमार-हैदराबाद, हावड़ा-पुरी और अन्य सहित 198 ट्रेनें रद्द कर दी हैं.पश्चिम बंगाल के सियालदह स्टेशन और हसनाबाद से ईएमयू लोकल ट्रेन सेवा गुरुवार से शुक्रवार रात 8 बजे तक स्थगित रहेगी. पूर्वी रेलवे ने पटना-एर्नाकुलम एक्सप्रेस, कोलकाता-पुरी, पुरी-कोलकाता, डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी, बेंगलुरु-गुवाहाटी समेत कई एक्सप्रेस ट्रेनें भी रद्द कर दी हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.