Cyclone Dana: प्रलयकारी तूफान 'दाना' का लैंडफॉल शुरू, बंगाल और ओडिशा समेत इन राज्यों हाई अलर्ट जारी

Written By सुमित तिवारी | Updated: Oct 25, 2024, 07:51 AM IST

Cyclone Dana

Cyclone Dana: प्रलयकारी तूफान 'दाना' के लैंडफॉल के बाद तबाही का मंजर शुरू हो चुका है. हवाएं इतनी तेज चल रही हैं कि बडे़-बड़े पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए हैं. कई जगहों पर तेज बारिश जारी है.

Cyclone Dana: देश के पूर्वी इलाके में प्रलयकारी तूफान 'दाना' का आंतक शुरू हो चुका है. चक्रवात देर रात 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ओडिशा के तट से टकराया. इसके टकराने के साथ ही ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है. कई जगहों पर हवाओं की रफ्तार भी इतनी तेज है कि बड़े-बड़े दरगज पेड़ जड़ समेत उखड़ गए. 

120 किमी की रफ्तार से चल रही हवाएं
इस तूफान की चपेट में आए राज्यों में रेल से लेकर सड़क परिवहन भी पूरी तरह से प्रभावित है. मौसम विभाग के अनुसार चल रही तेज हवाओं की रफ्तार भी 120 किलोमीटर प्रतिघंटा है. इस स्थिति को देखते हुए पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने ओडिशा के सीएम मोहन माझी बात की है और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.

सीएम ममता ले रही पल-पल का अपडेट
इस तूफान की चपेट में आए पश्चिम बंगाल की भी स्थिति बेहद खराब है. प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार मौजूदा स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. वह रात भर नबन्ना में ही रुकीं रहीं. ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कई इलाकों लगातार बारिश जारी है. 

ये भी पढ़ें- कौन हैं जस्टिस संजीव खन्ना, जो होंगे सुप्रीम कोर्ट के नए चीफ जस्टिस, जानें कब लेंगे शपथ

सड़क और रेल बाधित
मौसम विभाग के अनुसार इस तूफान का असर की वजह से बंगाल, ओडिशा, झारखंड जैसे कई और राज्यों में भारी बारिश होने की आशंका जताई जा रही है. इस तूफान के खतरे को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर) ने अपने क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली 170 से अधिक एक्सप्रेस और अन्य ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं.

उखड़ गए बिजली के खंभे
इससे निपटने के लिए NDRF, SDRF, जिला प्रशासन की टीमें तूफान प्रभावित इलाको में तैनात हैं. एहतियात के लिए ओडिशा के 14 जिलों के 10 लाख लोगों को शिफ्ट किया गया है. तेज हवाओं के चलते ओडिशा के भद्रक में भारी नुकसान हुआ है. कई जगहों के बिजली के खंभे उखड़ गए है जिससे बिजली आपूर्ति हो रही है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.