Cyclone Dana: इन राज्यों की ओर तेजी से बढ़ रहा चक्रवाती तूफान 'दाना', लैंडफॉल को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने

Written By सुमित तिवारी | Updated: Oct 23, 2024, 09:16 AM IST

Cyclone Dana

120 किमी की रफ्तार से गंभीर चक्रवाती तूफान 'दाना' धरती की तरफ बढ़ रहा है. इसको लेकर मौसम विभाग ने हाई अलर्ट जारी किया है. इस तूफान की वजह से पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में तेज बारिश की संभावना है.

बंगाल की खाड़ी में बना प्रलयकारी चक्रवाती तूफान 'दाना' तेजी से धरती की ओर बढ़ रहा है. मौसम विभाग की ओर से इस तूफान को लेकर हाई अलर्ट जारी किया किया है. मौमम विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि ये गंभीर चक्रवाती तूफान दाना 24 अक्टूबर की शाम से 25 अक्टूबर की सुबह तक ओडिशा के पुरी और पश्चिम बंगाल सागर द्वीप के बीच पहुंच सकता है.

बता दें कि दाना तूफान 120 किलोमीटर प्रतिघंटे का रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. इस तूफान की वजह से दोनों ही राज्यों की टेंशन बढ़ा दी है. इस तूफान से निपटने के लिए भारतीय तटरक्षक बल भी ‘हाई अलर्ट’ पर है और उसने चक्रवाती तूफान से उत्पन्न होने वाली किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए अपने जहाजों और विमानों को तैनात कर दिया है.

120 किमी रफ्तार से चलेगी हवाएं
इस तूफान के लैंडफॉल के बारे में जानकारी सामने आई है कि, ओडिशा के पुरी और पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप में तूफान का लैंडफॉल होगा. इस दौरान, 100-110 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी, जो 120 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती हैं.  

बिजली गिरने के साथ आंधी
इस तूफान से पश्चिम बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश का खतरा है. मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि भद्रक, बालासोर, जाजपुर, अंगुल, ढेंकनाल, बौध, कालाहांडी, रायगढ़ा, कोरापुट, मल्कानगिरी, मयूरभंज और क्योंझर में अलग-अलग स्थानों के लिए भारी बारिश (7 से 11 सेमी) और बिजली गिरने के साथ आंधी का येलो अलर्ट (सावधान रहें) भी जारी किया है.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र चुनाव: MVA में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय! जानें कौन कितनी सीट पर लड़ेगा चुनाव

23 से 26 अक्टूबर तक स्कूल बंद
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार 'दाना' से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है, उन्होंने कोलकाता में कहा, "सात जिलों में एहतियात के तौर पर सभी स्कूल 23 से 26 अक्टूबर तक बंद रहेंगे. हम कोई जोखिम नहीं लेना चाहते. स्कूल-कॉलेजों का कभी-कभी लोगों के लिए आश्रय स्थल के रूप में इस्तेमाल किया जाता है."

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.