डीएनए हिंदी: दक्षिण के दो राज्यों तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में साइक्लोन मिचौंग को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. ये तूफान सोमवार (4 दिसंबर) को तमिलनाडु के तटवर्ती तट से टकरा सकता है. चेन्नई समेत प्रदेश के कई तटीय इलाकों में भारी बारिश हो रही है. इसके साथ ही ये चक्रवाती तूफान पूर्वी तटीय क्षेत्रों को भी प्रभावित कर सकता है.संभावित खतरे से निपटने के लिए एहतियाती कदम उठाए गए हैं. आंध्र प्रदेश के तटीय हिस्सों में भी तूफान की वजह से भारी नुकसान हो सकता है.पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश के तटीय जिलों में स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने आंध्र के सीएम जगन मोहन रेड्डी से फोन पर हालात के अपडेट लिए हैं.
मौसम विभाग ने तमिलनाडु और पुडुचेरी के लिए बारिश, तूफान और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है. इसे देखते हुए तीनों प्रदेशों में कुल 144 ट्रेनें रद्द की गई हैं. तूफान से प्रभावित क्षेत्रों में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिया गया है. राज्य सरकार ने प्राइवेट कंपनियों से कहा है कि वो कर्मचारियों को वर्क फ्राम होम का विकल्प दें. बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट देखते हुए लोगों से घर में ही रहने की ताकीद की गई. बिना काम के ड्राइविंग पर नहीं निकलने की भी सलाह दी गई है.
यह भी पढ़ें: तेलंगाना में 4 या 9 दिसंबर को होगा शपथ ग्रहण! जानिए कौन बनेगा मुख्यमंत्री
पीएम मोदी ने चारों राज्य की सरकारों से की बात
पीएम मोदी ने तमिलनाडु, पुडुचेरी, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के सीएम से बात की है. तूफान के अलर्ट और एहतियाती कदमों के बारे में जानकारी ली और केंद्र की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिया है. उन्होंने चारों राज्यों के बीजेपी कार्यकर्ताओं से राहत और बचाव प्रयासों में शामिल होने की अपील की है. उन्होंने स्थानीय कार्यकर्ताओं से प्रभावित क्षेत्र के लोगों की मदद करने की अपील की है. पीएम ने बीजेपी मुख्यालय में चुनावी जीत के बाद दिए संबोधन में कहा,'चक्रवात मिचौंग पूर्वी तटीय क्षेत्रों को प्रभावित कर सकता है. केंद्र सरकार राज्य सरकारों के संपर्क में है और हम हर संभव मदद करेंगे.'
110 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से बहेगी हवा
चक्रवाती तूफान मिचौंग का यह नाम म्यांमार ने दिया है. इसका अर्थ ताकत होता है. मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हवा के कम दबाव का क्षेत्र रविवार को चक्रवाती तूफान 'मिचौंग' में तब्दील हो गया है. दक्षिण आंध्रप्रदेश के तट के समानांतर आगे बढ़ेगा और मंगलवार को नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच दक्षिण आंधप्रदेश तट को पार करेगा. इस चक्रवाती तूफान के कारण 80-90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लेकर 110 किलोमीटर प्रति घंटे तक की गति से हवा बह सकती है.
यह भी पढ़ें: MP-Rajasthan में 'MLA' बन गए भाजपा सांसदों का अब क्या होगा, जानें क्या हैं नियम
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.