मिजोरम में Cyclone Remal का कहर, अब तक 21 की मौत, कई लोग लापता

Written By रईश खान | Updated: May 29, 2024, 12:11 AM IST

Mizoram mine collapse

Cyclone Remal News: चक्रवात रेमल की वजह से भूस्खलन और भारी बारिश हो रही है. इसमें इमारतें, पेड़, सड़कें और पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं. पुलिस-NDRF की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं.

पश्चिम बंगाल में आए चक्रवात रेमल (Cyclone Remal) का असर मिजोरम में भी देखने को मिल रहा है.  यहां अलग-अलग इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. जिसके कारण एक पत्थर की खदान धंस गई. इस हादसे में अब तक 21 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दो नाबालिग भी शामिल हैं. जबकि आधा दर्ज से ज्यादा लोग लापता हैं. 

आपदा प्रबंधन और पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आइजोल जिले में मेलथुम और हिलीमेन के बीच खदान स्थल से अब तक 21 शव बरामद किए जा चुके हैं. कई अन्य अभी भी मलबे में फंसे हुए हैं. एनडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय लोग रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं. अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण बचाव अभियान प्रभावित हो रहा है. पीड़ितों में से सात स्थानीय हैं, जबकि बाकी राज्य के बाहर के हैं.


यह भी पढ़ें- हरियाणा के सोनीपत में बड़ा हादसा, फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 40 मजदूर झुलसे


घर टूटे, पेड़ उखड़े
हादसे के शिकार लोगों में एक नाबालिग लड़का और एक नाबालिग लड़की भी शामिल हैं, जबकि दो लोगों को जिंदा बचा लिया गया है. कई अन्य जिलों में भी बारिश के कारण भूस्खलन की खबरें आईं. भूस्खलन से विभिन्न जगहों पर दो लोगों की मौत हो गई और कुछ अन्य लापता हो गए. जिलों के बीच वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई है. प

हाड़ी राज्य की लाइफलाइन नेशनल हाईवे-6 पर कई भूस्खलनों के कारण आइजोल देश के बाकी हिस्सों से कट गया है. भूस्खलन और भारी बारिश के कारण कई इमारतें, पेड़, सड़कें और पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने राज्य के गृह मंत्री के. सपडांगा, मुख्य सचिव रेनू शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक इमरजेंसी मीटिंग की. भारी बारिश के चलते सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. आपातकालीन और जरूरी सेवाएं प्रदान करने वाले कर्मचारियों को छोड़कर सभी सरकारी कर्मचारियों को घर से काम करने के आदेश दिए गए हैं. सीएम ने घटनास्थल का दौरा भी किया है.

4 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान
सीएम लालदुहोमा ने प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए 15 करोड़ रुपये के फंड की घोषणा की है. इसके अलावा भूस्खलन में मारे गए लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का भी ऐलान किया है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया, "मिजोरम के आइजोल के पास एक पत्थर खदान ढहने से हुई जानमाल की हानि के बारे में जानकर दुख हुआ. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं. मैं बचाव और राहत कार्यों की सफलता के लिए प्रार्थना करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.' (इनपुट- आईएएनएस)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पढ़ने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.