उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (UP By Election 2024) हो रहा है. इस बीच मैनपुरी के करहल से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. वोट डालने घर से निकली एक दलित लड़की हत्या कर दी गई. लड़की का शव नग्न अवस्था में मिला है. परिजनों का कहना है कि एक दिन पहले उन्हें धमकी मिली थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर जांच शुरू कर दी है.
पीड़ित परिजनों का कहना है कि यूपी उपचुनाव में वोट डालने को लेकर एक पक्ष के लोगों ने उन्हें धमकाया था. विरोध करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी. 19 नवंबर को दो लोग बाइक पर आए और उनकी बेटी को बैठाकर ले गए. आज सुबह उसकी लाश एक बोरे में मिली. जिसके शरीर पर कपड़ा भी नहीं थे.
मैनपुरी एसपी विनोद कुमार ने कहा कि युवती मंगलवार शाम से लापता थी. परिजनों ने जिन दो युवकों पर आरोप लगाया था उन्हें कल रात में ही गिरफ्तार कर लिया गया था. पीड़ित परिजनों की तरफ से वोट डालने को लेकर हत्या के जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वो बेबुनियाद हैं. शव आज सुबह मिला है. उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है.
BJP ने सपा पर लगाया आरोप
चुनाव के बीच युवती के हत्या ने इलाके में सनसनी फैला दी है. बीजेपी ने इस मामले में समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है. बीजेपी नेता भूपेंद्र सिंह चौधरी ने X पर कहा, 'मानवता को पुनः शर्मसार करते सपाई गुंडे! करहल में भाजपा सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित एक दलित बेटी की सपाई प्रशांत यादव और उसके साथियों ने निर्मम हत्या कर दी.
उन्होंने कहा कि दलित बेटी के साथ मौत का भयंकर खेल इसलिए खेला गया क्योंकि उसने भाजपा को वोट देने की बात कही थी. प्रदेश की जनता ने इनके इसी गुंडई और दबंगई की वजह से इन्हें सत्ता से कोसों दूर रखा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.