बकरी और कबूतर चुराने के शक में दलितों के कपड़े उतारकर पीटा, थूका और कर दी पेशाब

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 28, 2023, 07:06 AM IST

Victim

Maharashtra Viral News: महाराष्ट्र में दलित युवकों को बुरी तरह पीटने का एक मामला सामने आया है. पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है.

डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र में दलितों से मारपीट और बदसलूकी का एक और मामला सामने आया है. अहमदनगर में चार दलित युवकों को चोरी के शक में पेड़ से उल्टा लटकाकर पीटने, उनके कपड़े उतारने, उन पर थूकने और फिर पेशाब करने की घटना सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक, चारों पीड़ित वंचित बहुजन अघाड़ी (VBA) के कार्यकर्ता हैं. इस मामले में 6 लोगों को नामजद किया गया है. इसमें से एक आरोपी को पकड़ लिया गया है और बाकी के पांच अभी फरार हैं. घटना के बाद वीबीए के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने कार्यकर्ता और एक पीड़ित और उसके परिवार से बात भी की है.

पुलिस और वीबीए के स्थानीय कार्यकर्ताओं के अनुसार, एक स्थानीय किसान की बकरी और कबूतर चुराने के आरोप में छह लोगों ने कार्यकर्ताओं को एक पेड़ से उल्टा लटका दिया और फिर उन पर लाठियों से बार-बार हमला किया. यह घटना अहमदनगर के श्रीरामपुर के हरेगांव से सामने आई है. घटना को गंभीरता से लेते हुए वीबीए अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को बुलाया और पीड़ितों में से एक और उसके परिवार से बात की.

यह भी पढ़ें- नूंह में शोभा यात्रा निकालने पर अड़े वीरेश शांडिल्य, पुलिस ने लगाया बैरिकेड

पीड़ितों से मिलेंगे प्रकाश आंबेडकर
उन्होंने कहा, 'जाति अत्याचार मामले में पीड़ित सदमे में हैं और न्याय की गुहार लगा रहे हैं. मैंने उनमें से एक और उसकी दादी से बात की और वीबीए और मैं न्याय सुनिश्चित करने के लिए सब कुछ करेंगे.' वीबीए के उपाध्यक्ष सिद्धार्थ मोकले ने कहा कि प्रकाश आंबेडकर अगले हफ्ते चारों युवाओं के परिवारों से मिलेंगे, इन सभी की उम्र लगभग 20 साल है. आंबेडकर ने उन्हें इस मामले में हरसंभव मदद का आश्‍वासन दिया है.

पुलिस ने कहा कि घटना गुरुवार को हुई और आरोपियों में से एक ने घटना का वीडियो भी बनाया जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीबीए ने एक बयान में कहा कि हमलावरों ने कथित तौर पर पीड़ितों पर पेशाब किया और उन पर थूका, उन्हें निर्वस्त्र किया, उन्हें थूक चाटने के लिए मजबूर किया, उन्हें एक पेड़ से उल्टा लटका दिया और फिर उन्हें बुरी तरह पीटा. अब तक, पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है जबकि पांच अन्य अभी भी फरार हैं और पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए टीमें गठित की हैं. उनकी पहचान दीपक गायकवाड़, राजू बोर्गे, युवराज गलांडे, दुर्गेश वैद्य और मनोज बोराके के रूप में की गई है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में घर खरीदने का सपना होगा महंगा, सर्किल रेट 35 फीसदी बढ़ाने की तैयारी

घायल युवकों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया और बाद में उनमें से एक, शुभम मोगाडे ने शनिवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपहरण, हत्या के प्रयास और एससी/एसटी पर अत्याचार से संबंधित धाराएं लगाते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की जांच चल रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.